Need To Provide Financial Assitance To Government Of Goa To Mitigate … on 17 August, 2000

0
30
Lok Sabha Debates
Need To Provide Financial Assitance To Government Of Goa To Mitigate … on 17 August, 2000

Title: * Need to provide financial assistance to Government of Goa to mitigate hardship being faced by people due to floods.

श्री श्रीपाद येसो नाईक (पणजी) : माननीय अध्यक्ष महोदय, मेरे संसदीय क्षेत्र पणजी (गोवा) के तीन-चार विधान सभा क्षेत्रों में जून महीने में आई अचानक बाढ़ के कारण करीब १७० घर पूरी तरह से बाढ़ में डूब गये और टूट गये और करीब १०० घरों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। बाढ़ आने का प्रमुख कारण ज्यादा वर्षा था जिससे नदी में खानों से निकली मिट्टी भर गई और पानी बाजारों एवं घरों में घुस गया, लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। यहां के खनिज निर्यात से सरकार को लगभग ८०० करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा प्राप्त होती है, लेकिन सरकार इस में से प्रतिवर्ष कुछ भी गोवा को नहीं देती है।

अत: मेरी केन्द्र सरकार से मांग है कि सरकार गोवा की बाढ़ की समस्या को ध्यान में रखते हुए नदी से मिट्टी निकालने, सफाई करने तथा बाढ़ के स्थाई समाधान हेतु कम से कम ५० करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता तुरन्त उपलब्ध कर राहत प्रदान करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *