Regarding Passing Of The Women Reservation Bill In Monsoon Session Of … on 25 August, 2000

0
27
Lok Sabha Debates
Regarding Passing Of The Women Reservation Bill In Monsoon Session Of … on 25 August, 2000

Title: Regarding passing of the Women Reservation Bill in Monsoon Session of the Lok Sabha

श्री माधवराव सिंधिया : माननीय अध्यक्ष महोदय, मैं आपकी स्वीकृति से एक बहुत गम्भीर विषय उठाना चाहता हूं। स्वर्गीय राजीव गांधी की एक कल्पना थी कि हमारे राष्ट्र में एक ऐसी व्यवस्था स्थापित की जाये, जहां निर्णय लेने की प्रक्रिया में और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में महिलाओं को पुरुषों के साथ समान अवसर प्राप्त हों, ताकि इस महायज्ञ में उनकी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका रहे। …( व्यवधान)

श्री मुलायम सिंह यादव (सम्भल) : अध्यक्ष महोदय, यह क्या है ?…( व्यवधान)

श्री माधवराव सिंधिया : मुलायम सिंह जी, आपको भी अवसर दिया जायेगा, आप मुझे बोलने दीजिए।…( व्यवधान)

श्री मुलायम सिंह यादव : सर्वसम्मति नहीं तो महिला बिल नहीं। बार-बार यह क्या है ?

…( व्यवधान)

श्री माधवराव सिंधिया : इसके बारे में पिछली कांग्रेस सरकार ने…( व्यवधान)

अध्यक्ष महोदय : मुलायम सिंह जी, यह ठीक नहीं है, आप बैठ जाइये। आपको कुछ कहना है तो बाद में कहना। आपको हम बाद में बुलाएंगे, अभी नहीं। अभी आप बैठिये।

SHRI MADHAVRAO SCINDIA : Sir, how can he interrupt like this?

… (Interruptions)

MR. SPEAKER : Shri Mulayam Singhji, this is too much.

… (Interruptions)

अध्यक्ष महोदय : आपको हम बाद में बुलाएंगे। मुलायम सिंह जी, यह ठीक नहीं है। आपको बाद में बुलाएंगे।

…( व्यवधान)

श्री मुलायम सिंह यादव : इस पर जब तक सर्वसम्मति नहीं होगी, तब तक बिल पास नहीं होगा, चाहे दो बार हो या तीन बार हो।…( व्यवधान)

MR. SPEAKER : What is this?

… (Interruptions)

MR. SPEAKER : I have allowed Shri Madhavrao Scindia. Please sit down. मुलायम सिंह जी, आप बैठ जाइये। आप सिंधिया जी के बाद बोलना।

… (Interruptions)

MR. SPEAKER : Nothing should go on record except the speech of Shri Madhavrao Scindia.

(Interruptions)*

श्री माधवराव सिंधिया : पिछली कांग्रेस सरकार ने इस व्यवस्था को आगे बढ़ाया और आज म्युनसिपैलिटीज में, पंचायतों में एक नई गूंज उठ रही है।…( व्यवधान)

अध्यक्ष महोदय : मुलायम सिंह जी, आपको अभी नहीं, बाद में बुलाएंगे। अभी माधवराव सिंधिया जी को बोलने का मौका दिया गया है।

…( व्यवधान)

श्री माधवराव सिंधिया : जहां महिलाएं बड़े जोर-शोर से, बड़ी बुलन्दी के साथ अपनी आबाज को उठा रही हैं और उस प्रक्रिया में भाग ले रही हैं।…( व्यवधान) हमारी पुरानी मांग रही है और हम इस मांग पर कटिबद्ध हैं कि यह आरक्षण की व्यवस्था पार्लियामेंट तक पहुंचे और संसद में भी आरक्षण की व्यवस्था को स्थायित्व दिया जाये। लेकिन सरकार इस मामले को…( व्यवधान)

अध्यक्ष महोदय : यह ठीक नहीं है, आप बैठ जाइये। आप हाउस में यह क्या कर रहे हैं?

श्री माधवराव सिंधिया : हमारा यह कहना है कि आम राय की आड़ में, आम राय का बहाना लेते हुए सरकार इस मामले को टालती जा रही है। …( व्यवधान) हमारी यह पुरजोर मांग है कि दोनों सत्रों के बीच में जो अवधि है, इस अवधि को आप निश्चित तौर पर इस्तेमाल करें और आम राय स्थापित करने का प्रयत्न करें। अगर इस अवधि में आम राय स्थापित न हो तो किसी भी हालत में अगले सत्र में, विंटर सैशन में यह बिल लाया जाये, पारित करने के लिए लाया जाये।…( व्यवधान) इस पर चर्चा हो, इस पर अंतिम निर्णय हो और हम चाहते हैं कि इसके लिए सरकार पूर्ण रूप से आश्वासन दे कि विंटर सैशन में यह बिल लाया

——————————————————————————————————-

*Not Recorded.

जायेगा और विंटन सैशन में यह बिल पारित करने के लिए प्रस्तुत किया जायेगा। यह कांग्रेस की मांग है।…( व्यवधान)

MR. SPEAKER : Nothing should go on record.

(Interruptions)*

१२.४० बजे

( <ºÉ ºÉàÉªÉ gÉÉÒ ¤ÉãÉ®ÉàÉ É˺Éc ªÉÉn´É iÉlÉÉ BÉÖEU +ÉxªÉ àÉÉxÉxÉÉÒªÉ ºÉnºªÉ +ÉÉA +ÉÉè® ºÉ£ÉÉ {É]ãÉ BÉEä ÉÊxÉBÉE]

Jɽä cÉä MÉA*)

+ÉvªÉFÉ àÉcÉänªÉ : टी.वी. टैलीकास्ट को बंद कर दिया जाए।

…( व्यवधान)

gÉÉÒ àÉÉvÉ´É®É´É É˺ÉÉÊvɪÉÉ : ये महिलाओं के ऊपर जुल्म कर रहे हैं…( व्यवधान) विंटर सैशन में इस बिल को लाया जाए और पास कराया जाए…( व्यवधान) हमें इस पर सरकार की तरफ से आश्वासन चाहिए…( व्यवधान)

अध्यक्ष महोदय : आप क्या कर रहे हैं, आज सत्र का आखिरी दिन है

…( व्यवधान)

12.41 ¤ÉVÉä

( ó ¶ÉÆBÉE® àÉcÉãÉä iÉlÉÉ BÉÖEU +ÉxªÉ àÉÉxÉxÉÉÒªÉ ºÉnºªÉ ºÉ£ÉÉ +ÉÉA +ÉÉè® {É]ãÉ BÉEä ÉÊxÉBÉE] Jɽä cÉä MÉA*)

+ÉvªÉFÉ àÉcÉänªÉ : जब हाउस में कोई इश्यू ही नहीं है, फिर आप यह क्या कर रहे हैं, यह ठीक नहीं है।

…( व्यवधान)

MR. SPEAKER : Nothing should go on record.

(Interruptions)*

_________________________________________________________________

*Not Recorded.

 

 

MR. SPEAKER : What is this? We are not discussing the Bill. I have allowed Shri Madhavrao Scindia to raise the matter. What is this?

… (Interruptions)

MR. SPEAKER : I am requesting the leaders to please ask their Members to go to their seats.

… (Interruptions)

MR. SPEAKER : I am appealing to you to please go to your seats. उसके बारे में अभी कोई चर्चा नहीं है, क्यों यह सब कर रहे हैं।

…( व्यवधान)

MR. SPEAKER : Shri Madan Lal Khurana to speak now.

… (Interruptions)

MR. SPEAKER : Nothing should go on record except the speech of Shri Madan Lal Khurana.

(Interruptions)*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *