Judgements

Need To Open A Central School In Jalaun Garautha Parliamentary … on 25 August, 2006

Lok Sabha Debates
Need To Open A Central School In Jalaun Garautha Parliamentary … on 25 August, 2006


an>

Title : Need to open a Central School in Jalaun Garautha Parliamentary Constituency, Uttar Pradesh.

श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा (जालौन) : मेरे संसदीय क्षेत्र जालौन गरौठा, उ०प्र० में काफी संख्या में लोग मलिट्री एवं पैरा मलिट्री सर्विस में कार्यरत हैं, जो कि दूरदराज क्षेत्र बार्डर आदि पर पोस्टेड हैं, जिसकी वजह से वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं एवं बहुत से अधिकारी जिनकी स्थानांतरित सर्विस है, वे भी उरई, जालौन जैसे पिछड़े क्षेत्र में अच्छे विद्यालय न होने की वजह से अपने बच्चों को नहीं पढ़ा पाते हैं।

अत: मेरा केन्द्र सरकार से मांग है कि मेरे संसदीय क्षेत्र जालौन गरौठा में एक केन्द्रीय विद्यालय खोलने की कृपा करें।