Judgements

Need For Completion Of Work At Railway Crossing At Loni Vyanknath … on 3 August, 2000

Lok Sabha Debates
Need For Completion Of Work At Railway Crossing At Loni Vyanknath … on 3 August, 2000

Title: Need for completion of work at railway crossing at Loni Vyanknath village of Rond-Manmad section of Central Railway, Maharashtra.

श्री दिलीप कुमार मनसुखलाल गांधी (अहमदनगर) : अध्यक्ष महोदय, मध्य रेल की डोंड-मनमाड लाईन लोजी व्यंकनाथ ग्राम से गुजरती है, कि.मी. २९६.९७ के रेल लाइन क्रॉस करके एक खेती को पानी सप्लाई करने वाला कैनाल जाता है। इस क्रॉसिंग पर रेल द्वारा कुछ सविल वर्क की जरूरत है। अत: रेल डिपार्टमैंट ने मांगने पर कार्यरत एजेंसी कृष्ण खोरे विकास कार्पोरेशन ने सन् १९९५ में रेल डिपार्टमैंट में रू. ४८.०० लाख का भुगतान किया है लेकिन पांच साल के बाद भी क्रॉसिंग का सविल वर्क शुरू नहीं हुआ। रेल डिपार्टमैंट को निर्धारित धन राशि अदा करने पर भी, पानी उपलब्ध होकर भी सविल वर्क न होने की वजह से खेती सूखी पड़ी है। स्थानीय किसान असंतुष्ट हैं।

अत: मैं मंत्री जी से विनती करता हूं कि इस मामले में तुरंत ध्यान देकर उपलब्ध पानी खेती के लिए उपयोग में लाने के लिए कैनाल के लिए काँसिंग का सविल वर्क बिना विलम्ब पूरा करने के लिए निर्देश दें।