Lok Sabha Debates
Need To Set Up A Sugar Mill In Madhav Garh Tehsil, Uttar Pradesh For The … on 23 May, 2006
>
Title : Need to set up a sugar mill in Madhav Garh Tehsil, Uttar Pradesh for the benefit of the farmers in the region.
श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा (जालौन) : महोदय, के माध्यम से मेरी केन्द्र सरकार से मांग हैं कि मेरे संसदीय क्षेत्र जालौन गरौठा में माधौगढ़ तहसील है, जहां गन्ना का उत्पादन काफी मात्रा में होता है। वहां ६ क्रेसर गन्ना पिराइ के लिए लगे हुए हैं, जिससे स्थानीय किसान गुड़ बनाकर बेचता है। शुगर मिल न होने की वजह से कभी कभी गन्ना बेकार हो जाता है। अत: जनहित में इस जनपद में शुगर मिल स्थापित करायी जाये ताकि यहां के किसान लाभान्वित हो सकें।