an>
Title: Presentation of the action taken statements on the recommendation contained in on the subject ” Fair employment policy for Scheduled Castes and Scheduled Tribes in Public and Private Sector” and 16th Reports (14th Lok Sabha)
श्री रतिलाल कालीदास वर्मा (धन्धुका) : अध्यक्ष महोदय, मैं निम्नलिखित विवरणों की एक-एक प्रति (हिन्दी तथा अंग्रेजी संस्करण) सभा पटल पर रखता हूं:-
(1) “राजस्थान में एकीकृत जनजातीय विकास परियोजनाओं का कार्यकरण” विषय पर छठे प्रतिवेदन (14वीं लोक सभा) के अध्याय- एक में अंतर्विष्ट सिफारिशों/टिप्पणियों पर सरकार के अंतिम की-गई-कार्यवाही विवरण।
(2) “सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के लिए उचित नियोजित नीति– भूमंडलीकरण और अन्य सुधार उपायों के पश्चात् स्थिति की समीक्षा” विषय पर 16वें प्रतिवेदन (14वीं लोक सभा) के अध्याय- एक में अंतर्विष्ट सिफारिशों/टिप्पणियों पर सरकार के अंतिम की-गई-कार्यवाही विवरण।
12.03½ hrs.