Judgements

Need To Construct River Embankments In The River Sharda In Uttar … on 16 December, 2008

Lok Sabha Debates
Need To Construct River Embankments In The River Sharda In Uttar … on 16 December, 2008


>

Title: Need to construct river embankments in the river Sharda in Uttar Pradesh.

श्री रवि प्रकाश वर्मा (खीरी)  :  सभापति महोदय, मैं एक सूचना देना चाहता हूं कि भारत नेपाल सीमा पर नेपाल से बहकर हिन्दुस्तान में आने वाली नदियों में विगत कई वर्षों से बहुत ज्यादा बाढ़ आने लगी है। इस कारण मेरे जनपद में शारदा नदी में बाढ़ आने से जनपद खीरी और पीलीभीत में 20 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन, जो खेती लायक थी, बहुत कीमती जमीन थी, वह बर्बाद हो गयी। इस बाढ़ से हमारा सम्पूर्णा नगर और पलिया का बहुत महत्वपूर्ण टाउनशिप, चीनी मिलें, शारदा बैराज और पलिया में जो बड़ा महत्वपूर्ण रेल  कम रोड ब्रिज है, उसे खतरा पैदा हो गया है। मैं आपके माध्यम से सरकार से आग्रह करना चाहता हूं कि तत्काल इस संबंध में योजना बनाकर नदी के दोनों किनारों पर पक्के तटबंध और ठोकरे बनाकर नदी की बाढ़ को नियंत्रित करने की कोशिश करें जिससे जनता और जो इम्पोर्टैंट इस्टेबलिशमैंट, प्रतिष्ठान हैं, उन्हें बचाया जा सके। इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार ने करीब 42 करोड़ रुपये की एक योजना  बनाकर जीएफसीसी को भेजी है। हम पहले भी कई बार इस चीज को सरकार के संज्ञान में ला चुके हैं। मुझे लगता है कि अब यह बहुत आवश्यक हो गया है कि तत्काल इस पर कार्य किया जाये जिससे क्षेत्रीय जनता और इस्टेबलिशमैंट्स की रक्षा हो सके। धन्यवाद।

 

MR. CHAIRMAN :  The House stands adjourned to meet tomorrow, the 17th December, 2008, at 11 a.m.

 

19.34 hrs. The Lok Sabha then adjourned till Eleven of the Clock

on[r80] Wednesday, December 17, 2008/Agrahayana 26, 1930 (Saka).