Judgements

Need To Enhance The Quota Of Kerosene And Ensure Adequate Supply Of Lpg … on 12 March, 2007

Lok Sabha Debates
Need To Enhance The Quota Of Kerosene And Ensure Adequate Supply Of Lpg … on 12 March, 2007

Title: Need to enhance the quota of Kerosene and ensure adequate supply of LPG in Jaipur, Rajasthan -Laid.

 

श्री गिरधारी लाल भार्गव (जयपुर) :  महोदय, जयपुर में राशन विभाग के द्वारा प्रत्येक कार्डधारी को पांच लीटर जो मिटटी का तेल दिया जा रहा था उसे घटा कर चार लीटर कर दिया है इसी कारण लोगों को कष्ट बढ़ गया है और साथ ही जो गैस सिलेंडर मिल जाया करते थे वे भी दो महीने की बुकिंग के बाद भी नहीं मिल पा रहे हैं।

मेरी केन्द्र सरकार से मांग है कि जयपुर में मिटटी के तेल के कोटो को बढ़ाया जाए और गैस सिलेंडरों की सप्लाई को ठीक कराया जाये।