Title: Considerations of Essential Commodities (Amendment) Bill,2003 (Consideration not concluded).
सभापति महोदय : अगर सभा की सहमति हो, तो कार्य-सूची की अगली मद संख्या १६ ली जाए।
SHRI C. SREENIVASAN (DINDIGUL): Sir, how can the next item be taken up now? … (Interruptions) Please adjourn the House. … (Interruptions) It would be better if it can be postponed to tomorrow. … (Interruptions)
डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह (वैशाली): आप आसन पर बैठकर इस प्रकार कैसे कर सकते हैं। आप अगले आयटम पर कैसे चले गए, हम आपसे सहमत नहीं हैं।
सभापति महोदय : रघुवंश बाबू बैठिए। आप भी चेयरमैन हैं। आप इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। मैं सदन की सहमति ले रहा हूं। आप कृपया अपने आसन पर बैठिए।
डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह : नहीं। मैं सदन से बाहर जा रहा हूं।
१८.५१ hrs.
(Dr. Raghuvansh Prasad Singh and some other hon. Members
then left the House)
सभापति महोदय : क्या सदन सहमत है कि माननीय शरद यादव जी सदन में बिल प्रस्तुत करें ?
कुछ माननीय सदस्य : हां।
सभापति महोदय : माननीय मंत्री जी बिल प्रस्तुत करें।
THE MINISTER OF CONSUMER AFFAIRS, FOOD AND PUBLIC DISTRIBUTION (SHRI SHARAD YADAV): Sir, I beg to move:
“That the Bill further to amend the Essential Commodities Act, 1955, be taken into consideration.”
सभापति महोदय : आज यह बिल मूव हो गया। सदन इससे सहमत है। इस पर डिस्कशन बाद में हो जाएगा।
श्री रामजीलाल सुमन (फिरोजाबाद): सभापति महोदय, आज यह बिल मूव हो गया, यह तो ठीक है, लेकिन हम चाहते हैं कि इस पर चर्चा बहुत जरूरी है। इसलिए मेरा निवेदन है कि कल इस पर चर्चा कराइए।
सभापति महोदय : इस पर चर्चा होगी। अब सभा कल पूर्वाहन ११ बजे तक के लिये स्थागित होती है ।
18.52 hrs.
The Lok Sabha then adjourned till Eleven of the Clock
on Thursday, May 8, 2003/Vaisakha 18, 1925 (Saka)
________________