Judgements

Need To Provide Ropeway Facility At Historical And Tourist Places In … on 7 August, 2003

Lok Sabha Debates
Need To Provide Ropeway Facility At Historical And Tourist Places In … on 7 August, 2003


nt>

Title: Need to provide ropeway facility at historical and tourist places in Rajasthan. – Laid

श्री गिरधारी लाल भार्गव(जयपुर) : अध्यक्ष महोदय, राजस्थान की राजधानी जयपुर ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का गढ़ है। नाहरगढ़, जयगढ़, गलता एवं आमेर सभी ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थान है। देश-विदेश के पर्यटकों का जयपुर नगरी में आवागमन रहता है। उपरोक्त ऐतिहासिक स्थलों पर रोपवे(उड़न खटौला)होने से पर्यटकों को बड़ा आराम व आनंद मिलेगा।

मेरा केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि पर्यटकों की सुविधा हेतु ऐतिहासिक स्थलों पर रोपवे, उड़न खटौला की व्यवस्था की जाये।