Title: Need to run trains between Kanpur/Allahabad and Mumbai via Kaushambi and Fatehpur, Uttar Pradesh.
(पड्ढतेहपुर): महोदय, कानपुर-इलाहाबाद से मुम्बई के मध्य तथा आगे केर् ौलए अनेक गाड़ियां हैं लेकिन कौशाम्बी और पड्ढतेहपुर जनपद से होकर कोई भी गाड़ी नहीं गुजरती है। इसके परिणामस्वरूप कौशाम्बी और पड्ढतेहपुर के जनपदवासियों को मुम्बई तथा उससे आगे की यात्रा करने केर् ौलए कानपुर अथवा इलाहाबाद जाकर गाड़ी पकड़नी पड़ती है। इसमें न केवल समय की बरबादी होती है, बल्कि यात्रियों को किराये के रूप में भारी राशि व्यय करनी पड़ती है।
अत: सरकार से अनुरोध है कि मुम्बई एवं इससे आगे जाने वाली अनेक गाड़ियों में से कुछ गाड़ियां कौशाम्बी और पड्ढतेहपुर से होकर चलायी जानी चाहिए जिससे कौशाम्बी और पड्ढतेहपुर से मुम्बई अथवा उससे आगे जाने वाले यात्रियों की कठिनाइयां दूर हो सकें।