Title: Need to give financial assistance for providing medical facilities in Madhya Pradesh and other parts of the country.
डॉ. सत्यनारायण जटिया (उज्जैन) : देश में स्वास्थ्य एवं उपचार की सुलभ प्रणाली स्थापित कर कार्यान्वित करने की आवश्यकता है। देश के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों एवं दुर्गम स्थानों पर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचे, इस हेतु भौगोलिक एवं वृद्धिगत जनसंख्या के मापदंड के अनुसार स्वास्थ्य केन्द्रों, उपस्वस्थ्य केन्द्रों एवं मानदंड जनगणना 1991 को आधार न मानकर सुविधाएं 2001 की जनगणना और अनुपातिक वृद्धि प्रतिवर्ष की जनसंख्या के संदर्भो के अनुसार करने की आवश्यकता है।
देश में मध्य प्रदेश सहित सभी प्रदेशों में स्वास्थ्य उपचार-चिकित्सीय सुविधाएं उपकरण दवाओं सहित चिकित्सकों, संबद्ध स्टॉफ की नियुक्ति और चिकित्साल्य भवनों तथा स्टॉफ आवास भवनों के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार समुचित प्रबंध एवं वित्तीय अनुदान सहायता उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।