Judgements

Need To Ensure That All India Radio, Parbhani, Maharashtra Is … on 3 December, 2002

Lok Sabha Debates
Need To Ensure That All India Radio, Parbhani, Maharashtra Is … on 3 December, 2002

Title: Need to ensure that All India Radio, Parbhani, Maharashtra is accorded the status of self-dependant radio station.

श्री सुरेश रामराव जाधव

(परभनी) : महोदय, आल इंडिया रेडियो, परभनी को आत्मनिर्भर रेडियो स्टेशन का दर्जा देने के बारे में सरकार पिछले २० वर्ष से ढुलमुल रवैया अपना रही है। पहले सरकार ने वर्ष १९८३ और १९९२ में रेडियो परभनी को आत्मनिर्भर रेडियो स्टेशन का दर्जा देने की घोषणा की, परंतु कुछ ही दिन बाद इस निर्णय को रद्द कर दिया गया। अब प्रसार भारती, मुम्बई ने अपने २१.११.२००२ के पत्र द्वारा रेडियो परभनी को औरंगाबाद स्टेशन से अलग करके आत्मनिर्भर रेडियो स्टेशन बनाने की घोषणा की तथा कहा कि १.१२.२००२ से परभनी रेडियो स्टेशन से आत्मनिर्भर प्रसारण शुरू हो जायेगा, परंतु पांच दिन बाद ही प्रसार भारती, मुम्बई ने अपने २६.११.२००२ के अपने आदेश को रद्द कर दिया।

अत: इस सदन के माध्यम से मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करे तथा निश्चित तारीख १.१२.२००२ से ही परभनी स्टेशन से आत्मनिर्भर रेडियो प्रसारण आरम्भ किए जाने के निर्देश दे।