Title: Regarding problems created by the organisers of the ” Lathi ” rally in Bihar.
: अध्यक्ष महोदय, ३० अप्रैल को बिहार में ” तेल पिलावन”और ” लाठी चलावन” रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली का नारा है ” भाजपा भगावन और बुश भगावन”। एक टीवी सीरियल चल रहा था उसमें एक राम खिलावन थे। उनके द्वारा बिहार में जो रैली का आयोजन किया गया है, उससे आज की तारीख में बिहार की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। बिहार के सारे व्यवसायी अपनी-अपनी दुकानें बंद करके भाग चुके हैं। जिन लोगों की दुकानों में कड़वे तेल के टिन थे, उन्हें राम खिलावन के लोगों ने उठा लिया और लाठी को मजबूत बनाने के लिए उसी तेल को लगा रहे हैं। बिहार के सारे स्कूल बंद हो चुके हैं, संस्थाएं बंद हो चुकी हैं। बच्चों के माता-पिता बच्चों को स्कूल इसलिए नहीं भेज रहे हैं कि कहीं उनका अपहरण न हो जाए।
रैली के नाम पर जबरन चन्दा उगाही का धन्धा हो रहा है। बसों को रास्ते में रोककर महिलाओं और बच्चों को उतार दिया जाता है और उन बसों को मंत्री व विधायकों के आवास पर भेज दिया जाता है। वहां जो सरकार चल रही है, उसको कांग्रेस पार्टी का समर्थन है। इस तेल-पिलावन-लाठी-चलावन रैली …( व्यवधान)
बिहार की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। …( व्यवधान)इस मामले में राज्यपाल महोदय को ज्ञापन दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि तेल-पिलावन-लाठी-चलावन रैली पर प्रतिबन्ध लगाया जाए। मैं आपके माध्यम से भारत सरकार से निवेदन करना चाहता हूं कि इस तरह की रैली में खुल्लम-खुल्लाह लाठी जैसे हथियार को लेकर पटना के गांधी मैदान में लाखों की संख्या में लोग इकट्ठे हो रहे हैं। बिहार का वातावरण बिल्कुल विषाक्त हो चुका है। हम चाहते हैं कि केन्द्रीय सरकार इसमें हस्तक्षेप करे। कांग्रेस के लोग हल्ला कर रहे हैं, अगर आप इसका समर्थन नहीं कर रहे हैं, तो बिहार सरकार को समर्थन क्यों दे रहे हैं। तेल-पिलावन-लाठी-चलावन रैली को आपका समर्थन है और इसका परिणाम आप भोगेंगे, यही हम आपको बताना चाहते हैं। …( व्यवधान)
: अध्यक्ष महोदय, बिहार में अत्यन्त भीषण परिस्थिति पैदा हो रही है। बिहार में जंगल राज चल रहा है और लाखों लोगों से जबरन चन्दा इक्ट्ठा किया जा रहा है। वहां की सारी बसें इकट्ठी कर ली गई हैं। स्कूल बन्द कर दिए गए हैं। प्राइवेट दफ्तर ही नहीं सरकारी दफ्तर तक बन्द कर दिए गए हैं। सब लोगों को लाठी लेकर वहां पर इकट्ठा किया जा रहा है। ३० तारीख को
वहां पर सविल वार जैसे हालात पैदा किए जा रहे हैं। अगर कांग्रेस के लोग समर्थन नहीं कर रहे हैं, तो सोनिया जी यहां सदन में बैठी हुई हैं, वे इस बारे में अपनी पार्टी की नीति बतायें। बिहार में जो तेल-पिलावन-लाठी-चलावन रैली का आयोजन हो रहा है और जंगल राज चल रहा है,. उसके बारे में कांग्रेस पार्टी क्या कर रही है? अगर कांग्रेस पार्टी को आब्जैक्शन है, तो उसके बारे सोनिया जी अपनी पार्टी की राय़ स्पष्ट करें। …( व्यवधान)
MR. SPEAKER: Shri P. Mohan.
… (Interruptions)
MR. SPEAKER: There is no debate on the Bihar situation.