>
Title : Regarding need to clear the proposals of the Government of Madhya Pradesh for maintenance of National Highway No. 3 between 410 and 418 Kms.
श्री लक्ष्मण सिंह (राजगढ़) : महोदय, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र सतपुड़ा भवन भोपाल द्वारा उनके पत्र क्र० २२७९/एन.एच./आर/२००५/१०४३ दिनांक १०.११.२००५ द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक ३ के किलोमीटर क्रमांक ४१० से ४१६, ४३९, ४४०, ४४१, ४६१, ४७५ एवं ४७८ कुल १३ किलोमीटर्स के मजबूतीकरण का प्राक्कलन भेजा गया है। यहां उल्लेखनीय है कि किलोमीटर ४१० से ४१८ का हिस्सा ब्यावरा से गुना जाते हुए व्यावरा एवं छोडापछाड के बीच स्थित है, जो कि बहुत ही जर्जर स्थिति में है, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। शेष अन्य किलोमीटर व्यावरा एवं सारंगपुर के बीच स्थित है यह भी काफी खराब स्थिति में है। चूंकि ब्यावरा से छोडापछाड तक इन किलोमीटर्स को छोड़कर शेष अन्य किलोमीटर्स की स्वीकृति दी जा चुकी है।
अत: इस प्राक्कलन के स्वीकृत होने से पूरे मार्ग पर यातायात सुगमतापूर्वक चल सकेगा।