Judgements

Need To Provide Financial Assistance To Government Of Bihar For … on 23 November, 2000

Lok Sabha Debates
Need To Provide Financial Assistance To Government Of Bihar For … on 23 November, 2000


>

Title: Need to provide financial assistance to Government of Bihar for providing relief to the people affected by floods in Munghyr parliamentary Constituency.

श्री ब्रहमानन्द मंडल (मुंगेर) : सभापति महोदया, मुंगेर संसदीय क्षेत्र में तीन जिले पड़ते हैं, मुंगेर, लखीसराय और जमुई। २१ सितम्बर को भीषण वर्षा, बाढ़ से उपरोक्त जिलों में तबाही, जन-धन की काफी क्षति पहुंची है। मुंगेर जिले के खड़गपुर प्रखंड, वरियापुर प्रखंड, जमालपुर प्रखंड और तारापुर प्रखंड के सैकडों गांव बर्बाद हो गए हैं। जिला अधिकारी मुंगेर के अनुसार ५० आदमियों की मृत्यु हो गई है। ९०० जानवर मारे गए। लगभग ५० हजार मिट्टी के घरों का अस्तित्व मिट गया है। सड़कें, स्कूल, सामुदायिक भवन और अन्य ग्रामीण साधन तहस-नहस हो गए हैं। करीब १३७ करोड़ रुपए मूल्य की फसल एवं जन-धन नष्ट हो गए हैं। जमुई जिला प्रखंड, खैरा प्रखंड और लइमीपुर के ५० गांव से अधिक बर्बाद हो गए। जिला अधिकारी जमुई के अनुसार ४७ करोड़ रुपए की क्षति हुई है। लखीसराय जिला के लखीसराय प्रखंड, सूर्यगढ़ प्रखंड एवं चानन इलाका के गोपालपुर, रेऊरा इत्यादि गांव पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। ४० करोड़ रुपए की क्षति हुई है। इस तरह से मुंगेर, लखीसराय एवं जमुई में २२४ करोड़ रुपए की क्षति हुई है।

अत: भारत सरकार से अनुरोध है कि केन्द्र जल्द से जल्द गृह निर्माण, स्कूल, सामुदायिक भवन इत्यादि की सहायता राशि की स्वीकृति देकर भिजवाने का कश्ट करें।