Judgements

Requested To Break The Coal India Ltd. Into Independent Units Of … on 1 August, 2001

Lok Sabha Debates
Requested To Break The Coal India Ltd. Into Independent Units Of … on 1 August, 2001

Title: Requested to break the Coal India Ltd. into independent units of participant companies as recommended by the Expenditure Finance Committee appointed by the Central Government.

श्री रवीन्द्र कुमार पाण्डेय

(गरिडीह) :अध्यक्ष महोदय, कोल इंडिया लमिटेड में मितव्ययता बरतने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा एक्पैंडिचर फाइनेंस कमेटी गठित की गई थी और उस कमेटी ने सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है जिसमें कहा गया है कि कोल इंडिया लमिटेड को भंग करके सभी अनुषंगी कम्पनियों को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाये

वर्तमान स्थिति में कोल इंडिया लि. के प्रत्येक अनुषंगी कम्पनी द्वारा कोल इंडिया लि. को व्यय करने हेतु राशि उपलब्ध कराई जाती है। यदि कोल इंडिया लि. को भंग कर दिया जायेगा तो अनुषंगी कम्पनियों को कोल इंडिया लि. को व्यय करने के लिये अतरिक्त राशि उपलब्ध नहीं कराना पड़ेगा।

अत: सरकार से अनुरोध है कि एक्सपैंडिचर फाइनेंस कमेटी की रिपोर्ट को लागू कर कोल इंडिया लि. को भंग कर कोल इंडिया लमिटेड के अनुषंगी कम्पनियों को स्वतंत्र रूप से कार्य करने दिया जाये। इससे कोल उद्योग को अतरिक्त व्यय से बचाया जा सकता है।