nt>
Need to open more computerised reservation counters at Bharuch railway station, Gujarat–Laid.
श्री मनसुखभाई डी. वसावा ( भरूच): उपाध्यक्ष महोदय, मेरे संसदीय क्षेत्र में जो जी०आई०डी०सी० एरिया है वह पूरे एशिया में सबसे बड़ा है और यहां कई औद्योगिक प्रतिष्ठान हैं। यहां पर कई प्रांतों के लोग रहते हैं, जिनको अपने प्रांतों में आने जाने के लिए रेलवे टिकट के लिए लाइनों में चार चार घंटों तक लगना पड़ता है। क्योंकि भरूच कम्प्यूटरीकृत रेलवे आरक्षण में दो ही खिड़कियां हैं। इसलिए भरूच शहर में कोई उपयुक्त स्थान का चयन करके अतरिक्त आरक्षण काउन्टर बनाने की अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि इससे लोगों को आने जाने में अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।
सदन के माध्यम से सरकार से अनुरोध है कि भरूच शहर में रेलवे कम्प्युटरीकृत आरक्षण केन्द्र स्थापित करने की कृपा करें।