ont>
Title: Deteriorating Law and Order situation in Uttar Pradesh, particularly in Varanasi.
(वाराणसी): अध्यक्ष महोदय, उत्तर प्रदेश में कानून और व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और चरमरा गई है। वहां रोज हत्याएं, लूट और अपहरण हो रहे हैं। मेरे चुनाव क्षेत्र वाराणसी में लॉ ऐंड ऑर्डर की कोई व्यवस्था नहीं है। वहां कानून और व्यवस्था चरमरा गई है। परसों २० तारीख को मंडू यादव सभासद की दिन-दहाड़े सड़क पर हत्या कर दी गई। …( व्यवधान)
अध्यक्ष महोदय: आपके सहयोगी सदस्य आपको बोलने नहीं दे रहे हैं।
…( व्यवधान)
श्री शंकर प्रसाद जायसवाल: २० दिसम्बर को ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री परमेश्वर पांडेय के दो लाख रुपए लूट कर बदमाश फरार हो गए। …( व्यवधान)वहां आए दिन हत्याएं हो रही हैं। इस मामले में केन्द्र सरकार हस्तक्षेप करे और वहां से रिपोर्ट मंगा कर सदन को सूचित करे तथा कार्रवाई करे।
MR. SPEAKER: I give the floor to Shri P. Mohan.
… (Interruptions)
SHRI PRIYA RANJAN DASMUNSI : Sir, when I gave the notice of an Adjournment Motion, it is not just for the sake of giving a notice. It is a serious issue that I wanted to raise. … (Interruptions)
श्री राशिद अलवी (अमरोहा): अध्यक्ष जी, अलीगढ़ के मामले पर आपने कहा था कि मंत्री जी जवाब देंगें लेकिन मंत्री जी यहां नहीं हैं और कल क्या होगा?
अध्यक्ष महोदय : अल्वी जी, दूसरे मैम्बर का भी अधिकार है, वे बोल रहे हैं, आप बैठिये। आज आपको क्या हो गया है? आप तो ऐसे मैम्बर नहीं हैं। The Member is standing on his legs and he is speaking.