Judgements

Need To Ensure Power Supply From The Public Sector Agencies To … on 22 August, 2000

Lok Sabha Debates
Need To Ensure Power Supply From The Public Sector Agencies To … on 22 August, 2000

Title: Need to ensure power supply from the public sector agencies to facilitate industrial and development activities in the constitutional area of Kheeri.

श्री रवि प्रकाश वर्मा (खीरी) : अध्यक्ष महोदय, मेरे संसदीय क्षेत्र खीरी में बिजली आपूर्ति की कमी से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई नहीं हो पा रही है, सुरक्षा की समस्या है तथा नागरिक क्षेत्रों में रोजगार की तथा उत्पादन की समस्या है। इस क्षेत्र में कई चीनी मिलें हैं, जिनके पास अतरिक्त विद्युत उत्पादन हो रहा है। सरकार को निजी विद्युत उत्पादकों से बात करके क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए, जिससे विकास के अवसर बढ़ सकें। प्राथमिक स्तर पर कुछ प्रयास किये गये हैं, परन्तु लालफीताशाही के कारण अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। सरकार से आग्रह है कि इस सम्बन्ध में तत्काल व्यवस्था करे।…( व्यवधान)