Judgements

Need To Provide More Railway Services At Moradabad, Uttar Pradesh. on 30 July, 2001

Lok Sabha Debates
Need To Provide More Railway Services At Moradabad, Uttar Pradesh. on 30 July, 2001


Title: Need to provide more railway services at Moradabad, Uttar Pradesh.

श्री चन्द्र विजय सिंह (मुरादाबाद): महोदय, मुरादाबाद निर्यात के माध्यम से प्रतिवर्ष भारत को २००० करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा कमाकर लाभ पहुँचाता है, परन्तु जनहित में कोई ऐसी रेल सुविधा उपलब्ध नहीं है जिसके द्वारा मुरादाबाद से दिल्ली व्यापारी सुबह चलकर उसी शाम वापिस लौट आएँ। प्रतदिन इंटर सिटी रेल सेवा की अति आवश्यकता है। निर्यात को बढ़ावा देने हेतु मुम्बई के लिए मुरादाबाद से सीधी रेल सेवा की आवश्यकता है। इसके अतरिक्त चन्दौसी मण्डी के लिए दिल्ली-बरेली रूट पर चलने वाली किसी रेल को चन्दौसी होकर चलाया जाए तो जनता को लाभ होगा। यह तीन रेल संबंधित ऐसी मांगें हैं जिनके द्वारा रेल विभाग, मुरादाबाद-चन्दौसी क्षेत्र व राष्ट्र को आर्थिक लाभ पहुँचेगा।

अत: सदन के माध्यम से केन्द्र सरकार से मेरा अनुरोध है कि जनहित के आधार पर उक्त तीनों मांगों पर अविलम्ब व गंभीरतापूर्वक विचार कर जनता को लाभान्वित किया जाए।

(इति)