Title: Need to accord clearance to the proposal for reopening of KRIBHCO fertilizer unit at Gorakhpur, Uttar Pradesh – Laid.
(गोरखपुर):महोदय, भारतीय उर्वरक निगम लि० की गोरखपुर स्थित इकाई १० जून, १९९० को एक साधारण दुर्घटना के कारण बंद कर दी गयी थी। देश के दो पूर्व प्रधान मंत्री तथा वर्तमान प्रधानमंत्री ने भी गोरखपुर जाकर वहां की जनता को बंद पड़े उर्वरक संयंत्र को चलाने अथवा नया संयंत्र लगाने का आश्वासन दिया था, परंतु माननीय प्रधान मंत्री की घोषणा के बाद भी बंद पड़े उक्त उर्वरक संयंत्र की जगह कृभको द्वारा नया संयंत्र लगाये जाने का मामला पिछले दो वर्षो से विचाराधीन है। कृभको ने सर्वे आदि का कार्य पूरा करा कर लगभग रूपया १५०० करोड़ की धनराशि भी निर्धारित की है। पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने भी वर्ष १९९९ में उक्त प्रोजेक्ट को अपनी मंजूरी दे दी है। कृभको प्रबंधन गोरखपुर में उर्वरक संयंत्र लगाने के लिये पूर्णत: सहमत है। अब मात्र मंत्रीमंडल की अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है।
अत: माननीय प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि कृपया कृभको द्वारा गोरखपुर में लगाये जाने वाले उक्त उर्वरक संयंत्र को अंतिम मंजूरी दिलवाने का कष्ट करें, जिससे व्यापक जनहित के मामले का समाधान हो सके।