>
Title : Need to conduct a CBI inquiry into alleged illegal mining operations in the state of Orissa.
SHRI BHAKTA CHARAN DAS (KALAHANDI): Sir, mining is a Central subject.
सभापति महोदय, मैं आपके माध्मय से सदन का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि किस तरह से चार हजार करोड़ रुपये की माइनिंग लूट उड़ीसा में हुई है और राज्य की सरकार का योगदान उसमें है। 1996 में उड़ीसा के क्योंझर जिले के रुगुड़ी, रुतुकेला और कटासाही गांवों की 96.568हैक्टेयर जमीन एक कम्पनी … * के नाम पर मैंग्नीज़ माइनिंग के लिए लीज़ पर दी गई, जिस कम्पनी को माइनिंग लीज़ के लिए फोरैस्ट एंड एनवायर्नमेंट क्लियरेंस नहीं मिली थी और जिस कम्पनी का इण्टरनल डिस्प्यूट हाई कोर्ट ऑफ उड़ीसा में चल रहा था और ऑनरेबिल हाई कोर्ट ने कम्पनी को लिक्विडेशन का नोटिफिकेशन भी दिया है। इसका एक दूसरा मैटर भी पटना हाई कोर्ट में सबजुडिस था। उस कम्पनी को इस सारी सच्चाई के बावजूद भी गैर कानूनी रूप से … * करके एक व्यक्ति को माइनिंग करने के लिए पावर ऑफ एटार्नी दी और उस पावर ऑफ एटार्नी के आधार पर उस व्यक्ति …* ने वहां माइनिंग के काम की शुरूआत की। राज्य सरकार ने उस माइनिंग के प्रोटैक्शन के लिए सिक्योरिटी की व्यवस्था की और सिक्योरिटी की व्यवस्था के अन्दर इन पिछले सालों में चार हजार करोड़ रुपये की मैंग्नीज़ माइनिंग की लूट हुई है। यह बात पिछले चार दिनों में उड़ीसा की विधान सभा में उठी है और इन चार दिनों में विधान सभा एडजर्न हुई है।
मैं आपके माध्यम से सदन को यह जानकारी देना चाहता हूं कि हमारी स्टेट में जो माइनिंग पालिसी है, वहां जब 75 परसेंट का इन्वेस्टमेंट उस पर्टिकुलर माइनिंग में अगर इंडस्ट्री बनाये तो उस कम्पनी का रिकमेण्डेशन फाइनल माइनिंग लीज़ के लिए भारत सरकार को भेजा जाता है। इस केस में इसको टोटली इग्नोर किया गया और यह जो. यह व्यक्ति… * उस कम्पनी को हैड करता है, इसमें माइनिंग पालिसी को वायलेट करते हुए टोटल रियायत दी गई है। …( व्यवधान)
* Not recorded
MR. CHAIRMAN: The names you are taking are of people who are not Members of this House. Their names cannot be taken in the House. The names you have mentioned will not go on record.
श्री भक्त चरण दास (कालाहांडी): मैं आपके माध्यम से माइनिंग मिनिस्ट्री, भारत सरकार से मांग करता हूं कि भारत सरकार की चार हजार करोड़ रुपये की सम्पदा की लूट हुई है। इसमें उड़ीसा सरकार ने विजिलेंस इन्क्वायरी की मांग की है। मैं आपके माध्यम से अनुरोध करता हूं कि इसमें सी.बी.आई. इन्क्वायरी कराई जाये ताकि देश की जो माइनिंग सम्पदा की लूट हुई है, उसकी रिकवरी की जा सके।
MR. CHAIRMAN: The House stands adjourned to meet again on July 16, 2009 at 11.00 a.m.
19.58 hrs. The Lok Sabha then adjourned till Eleven of the Clock
on Thursday, July 16, 2009/Asadha 25, 1931 (Saka)