Judgements

Need To Release Adequate Funds For Early Completion Of Drinking Water … on 3 May, 2000

Lok Sabha Debates
Need To Release Adequate Funds For Early Completion Of Drinking Water … on 3 May, 2000

Title: Need to release adequate funds for early completion of drinking water projects in Bundelkhand region of Uttar Pradesh.

राम सजीवन (बान्दा): अध्यक्ष महोदय, उत्तर प्रदेश का दक्षिणी भाग जिसको बुन्देलखंड के नाम से जाना जाता है, अधिकांश भाग पहाड़ी, ऊंचा-नीचा व ऊबड़-खाबड़ है। पानी की कमी के कारण सूखे से पीड़ित रहता है। इसके दो जिले बांदा और चित्रकूट पेयजल की कमी और सिंचाई की कमी से उत्पन्न सूखे के कारण सर्वाधिक प्रभावति होते हैं। लोक सभा के विगत सत्र में मैंने बांदा और चित्रकूट जिलों में पेयजल के अभाव की लगातार बिगड़ती और गहराती जा रही समस्या की ओर सदन और सरकार का ध्यान आकर्षित किया था और चिन्ता व्यक्त की थी। मैंने आशा प्रकट की थी कि केन्द्र सरकार समय रहते शीघ्र कदम उठाएगी और पेयजल की स्थाई और तत्कालिक योजनाएं बनाकर पीड़ित लोगों को राहत देने की कार्रवाई शुरू कर देगी। परन्तु अभी तक कोई भी कदम नही उठाया गया है। इसलिए भीषण गर्मी शुरू होते ही उक्त दोनों जिलों के निवासी पेयजल की कमी से जूझ रहे हैं। पीने के पानी के अभाव से लोगों में हाहाकार मचा है। पानी की तलाश में मनुष्य और मवेशी इधर-उधर भटक रहे हैं। सहायता राहत हेतु कदम उठाने तथा दोनों जिलों में हैंडपम्प लगाने व अन्य योजनाओं हेतु दस-दस करोड़ रुपए स्वीकृत करने का लिखकर अनुरोध करने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया है। केन्द्र सरकार ने सूखा और पेयजल की गंभीर समस्या से पीड़ित जिन प्रदेशों, क्षेत्रों व इलाकों की घोषणा की है उनमें मध्य प्रदेश की सीमा से सटे हुए पीड़ित जिलों बांदा और चित्रकूट को शामिल नहीं किया गया। इसलिए तत्काल जांच कराएं और हैंडपम्प व अन्य अधूरी व लंबित पेयजल योजनाओं के लिए तत्काल धन अवमुक्त किया जाए और अविलंब कार्य शुरू किया जाए।

MR. SPEAKER: Only the approved text will go on record and nothing else.