Lok Sabha Debates
Presentation Of The 34 Th And 35 Th Reports Of Standing Committee On … on 21 October, 2008
> Title: Presentation of the 34th and 35th Reports of Standing Committee on Coal and Steel.
डॉ. सत्यनारायण जटिया (उज्जैन): महोदय, मैं कोयला और इस्पात संबंधी स्थायी समिति के निम्नलिखित प्रतिवेदन (हिन्दी तथा अंग्रेजी संस्करण) प्रस्तुत करता हूं:-
(1) इस्पात मंत्रालय की “राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के कार्य निष्पादन की समीक्षा” विषय पर कोयला और इस्पात संबंधी स्थायी समिति के 26वें प्रतिवेदन (14वीं लोक सभा) में अंतर्विष्ट सिफारिशों/टिप्पणियों पर सरकार द्वारा-की-गई-कार्यवाही के बारे में 34वां प्रतिवेदन; और
(2) कोयला मंत्रालय के “कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा पुनर्वास और पुनर्स्थापन” विषय के बारे में 35वां प्रतिवेदन।