Title: Regarding alleged unjustified transfer of an IAS officer from Daman and Diu.
(दमन और दीव) : सभापति महोदय, मेरे संसदीय क्षेत्र दमन और दीव , जो केन्द्र प्रशासित क्षेत्र है, में श्री ए.के. पैटेंडी की डेवलेपमेंट कमिश्नर की पोस्ट पर पोस्िंटग की गई थी लेकिन १५ महीने के बाद ही उन्हें वापस बुला लिया गया है। उनकी रिटायरमेंट होने में केवल एक साल रह गया है। सरकारी आदेश के अनुसार यदि किसी आई.ए.एस. आफिसर की पोस्िंटग की जाती है तो वह तीन साल तक वहां रखा जाता है लेकिन सरकारी डिमांड की वजह से उन्हें १५ महीने में ही वापस बुला लिया गया है। मेरी सरकार से मांग है कि उन्हें वहीं रखे जाने का आदेश दिया जाये।
13.51 hrs.
The Lok Sabha then adjourned for lunch
till fifty minutes past fourteen of the Clock.