>
अध्यक्ष महोदया : श्री तुफानी सरोज जी, मैंने आपका नाम पुकारा था लेकिन आप अनुपस्थित थे।
Title: Need to provide staff at the unmanned Raipur railway crossing on Jaunpur-Allahabad Railway section.
श्री तूफ़ानी सरोज (मछलीशहर): थैंक्यू मैडम, मुझे बुलाया गया था, लेकिन मैं अनुपस्थित था, इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। दुबारा आपने मुझे बोलने का मौका दिया, इसके लिए मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। मैं आपके माध्यम से सरकार का ध्यान जौनपुर-इलाहाबाद रेलवे पूर्वोत्तर लाइन पर बारीगांव, भन्नौर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित रायपुर रेलवे क्रॉसिंग की तरफ आकर्षित करना चाहता हूं। यह रेलवे क्रॉसिंग अनमैन्ड रेलवे क्रॉसिंग है। इसके बगल में दुर्गा जी का बहुत बड़ा मंदिर है, जहां श्रद्धांलुओं का लगातार आना-जाना लगा रहता है। प्रत्येक मंगलवार को बड़े पैमाने पर वहा मेला लगता है और यह मार्ग सीधे एरयपोर्ट से जुड़ा हुआ है। इस कारण यह बहुत ही महत्वपूर्ण मार्ग है लेकिन अनमैन्ड क्रॉसिंग की वजह से वहां पर लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं। मैं आपके माध्यम से सरकार से मांग करता हूं कि इस अनमैनेबल क्रॉसिंग को मैनेबल क्रॉसिंग बनाया जाए।
MADAM SPEAKER: The House stands adjourned to meet again tomorrow, the 28th July 2009, at 11 a.m.
18.43 hrs The Lok Sabha then adjourned till Eleven of the Clock
on Tuesday, July 28, 2009/Sravana 6, 1931 (Saka)