Judgements

Need To Make Available Fertilizers Like D.A.P. And Urea To Farmers In … on 24 November, 2010

Lok Sabha Debates
Need To Make Available Fertilizers Like D.A.P. And Urea To Farmers In … on 24 November, 2010


>

Title: Need to make available fertilizers like D.A.P. and Urea to farmers in Uttar Pradesh.

 

श्री जगदम्बिका पाल (डुमरियागंज): देश के विभिन्न राज्यों में खासतौर से उत्तर प्रदेश में रबी की बुआई के अवसर पर किसानों की उनकी आवश्यकतानुसार खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इस समय पूरे देश में किसानों को गेहूं की बुआई के लिए डीएपी एवं यूरिया की आवश्यकता पड़ती है। परन्तु खाद उपलब्ध न होने के कारण उत्तर प्रदेश के किसानों के समक्ष गंभीर संकट पैदा हो गया है क्योंकि गेहूं की बुआई के लिए डी.ए.पी. एवं यूरिया को मिश्रित करके किसान खेत में खाद डालता है। खाद की भयंकर कमी होने के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर, बस्ती एवं संतकबीरनगर में डी.ए.पी. खाद, जिसकी कीमत 505 रूपये है, वह अन्य स्रोतों से 700 रूपये में किसानों को लेनी पड़ रही है। इसी तरह यूरिया, जिसकी कीमत 280 रूपये है, वह 400 रूपये में बिक रही है। केन्द्र द्वारा समुचित मात्रा में खाद उपलब्ध कराने के बावजूद किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। मेरा इस संबंध में केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि वह उत्तर प्रदेश में किसानों को डी.ए.पी. एवं यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराये।