nt>
Title: Situation arising out of reduction in the power supply of Chhatisgarh.
श्रीमती करुणा शुक्ला (जांजगीर) : अध्यक्ष महोदय, छत्तीसगढ़ सरकार को केन्द्रीय पूल से जो ४९८ मोगावाट बिजली दी जाती थी, यूपीए सरकार के आने के बाद उसमें ३०० मेगावाट बिजली की कटौती कर दी गयी है। मैं आपके माध्यम से कहना चाहती हूं कि यूपीए सरकार ने अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है। इससे पहले छत्तीसगढ़ में जो कांग्रेस की सरकार थी, उसकी अदूरदर्शिता की वजह से आज छत्तीसगढ़ बिजली के संकट से जूझ रहा है। इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। आपके माघ्यम से मैं सदन का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा रही हूं।
MR. SPEAKER: Shri Pradip Gandhi, please do not make a speech. You please associate yourself with what she has said.
… (Interruptions)
श्री प्रदीप गांधी (राजनंदगांव) : अध्यक्ष महोदय, मैं भी इनके साथ अपने को एसोसियेट करता हूं।
MR. SPEAKER: Thank you for your co-operation.
… (Interruptions)
MR. SPEAKER: Anybody saying `Sir’ will not get chance.