Judgements

Need To Provide Electric Wire Fencing Near The Villages Adjoining … on 19 December, 2006

Lok Sabha Debates
Need To Provide Electric Wire Fencing Near The Villages Adjoining … on 19 December, 2006


>

Title: Need to provide electric wire fencing near the villages adjoining forests with a view to protect the crops of the farmers from the menace of wild animals in the Country.

श्री रवि प्रकाश वर्मा (खीरी) : महोदय, मैं आपके माध्यम से एक महत्वपूर्ण सूचना सदन को देना चाहता हूं। हिंदुस्तान की ऐसी हजारों ग्राम सभाएं हैं, जो जंगल के किनारे बसी हुई हैं। वहां जंगली जानवरों द्वारा चराई किए जाने से लगभग ६० प्रतिशत से भी ज्यादा फसल का नुकसान होता है। जिसके कारण उन गांवों के नवासी बहुत बुरी हालत में हैं। उनकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह से गिर चुकी है और बहुत बुरी हालत में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। मेरे संसदीय क्षेत्र में भी नेशनल पार्क है और पास में करीब १४० गांव हैं, जिसमें काश्तकारों की बहुत बुरी हालत है। इस कारण वन अधिकारियों में और काश्तकारों में टकराव हो रहा है, इस वजह से कई जानवर मारे जा चुके हैं तथा कई शेर भी मारे गए हैं। हमारा आपके माध्यम से सरकार से अनुरोध है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय और वन मंत्रालय मिल कर पूरे हिंदुस्तान में जितने भी गांव जंगल के किनारे बसे हुए हैं या सैंचूरी के किनारे बसे हुए हैं, उन गांवों के अंदर बिजली का झटका मारने वाली जो फेंसिंग होती है, उसे लगवाने का काम करे, ताकि काश्तकारों को आराम मिले। हम लोगों ने एक-दो प्रयास इस दिशा में किए हैं और पोजटिव रिजल्ट्स आए हैं। आपके माध्यम से हम सरकार से कहना चाहते हैं कि बजट में इसका प्रावधान रखा जाए।