Title: Need to remove ban on export of onions.
श्री उत्तमराव ढिकले : उपाध्यक्ष जी, मैं बड़ी गंभीरता से प्याज के बारे में कहना चाहता हूँ। प्याज के निर्यात पर जो पाबंदी लगाई है उस मुद्दे को मैं उठाना चाहता हूँ। इस साल प्याज की फसल देश में, विशेषत: महाराष्ट्र में बहुत अच्छी हुई है और अच्छी फसल होने से उसका ग्राहक नहीं मिल रहा है। …( व्यवधान)आठवले जी, आप भी महाराष्ट्र के हैं, आप भी सुनें।
उपाध्यक्ष महोदय : रामदास जी, इससे क्या महाराष्ट्र का ही संबंध है?
श्री रामदास आठवले (पंढरपुर) : सबका है।
श्री उत्तमराव ढिकले : उपाध्यक्ष महोदय, अच्छी प्याज होने से प्याज का ग्राहक नहीं मिल रहा है। प्याज का ग्राहक न मिलने से किसान एजिटेशन कर रहे हैं। कहीं रास्ता रोको आंदोलन कर रहे हैं, कहीं रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं और किसानों को जो दाम मिल रहा है, वह सौ रुपया क्िंवटल है। सौ रुपया क्िंवटल प्रोडक्ट कॉस्ट से भी नीचे दाम है …( व्यवधान)
श्री सुशील कुमार शिंदे: महाराष्ट्र से आए हुए मंत्री यहां बैठे हैं, मगर उनका इस ओर ध्यान नहीं है। …( व्यवधान)
श्री उत्तमराव ढिकले : इसलिए मैं सरकार से मांग करता हूँ कि जो निर्यात पर बैन लगा है, उसको हटाया जाए और किसानों को अच्छा दाम दिलाने की व्यवस्था सरकार करे।