Judgements

Need To Run Brahmaputra And Doon Express Trains On Kiul-Gaya Rail … on 2 August, 2000

Lok Sabha Debates
Need To Run Brahmaputra And Doon Express Trains On Kiul-Gaya Rail … on 2 August, 2000

MATTERS UNDER RULE 377

Title: Need to run Brahmaputra and Doon Express Trains on Kiul-Gaya rail sector in Bihar.

डा. संजय पासवान(नवादा) : अध्यक्ष महोदय, पूर्व रेलवे के अन्तर्गत दानापुर मंडल में स्थित किऊल-गया लाइन जो स्वतंत्रता पूर्व बनी थी, अभी तक इस रेल खंड पर कोई भी एक्सप्रेस या सुपर फास्ट ट्रेन नहीं चलाई जा रही है। ज्ञातव्य है कि पूर्व में तिनसुखिया एक्सप्रेस (सम्प्रति, ब्रहमपुत्र एक्सप्रेस) जो गुवाहटी से चल कर नई दिल्ली आती है, उसका परिचालन इसी मार्ग से किया गया था लेकिन कुछ दिनों बाद इसका परिचालन बंद कर दिया गया। आज तक कोई ट्रेन इस मार्ग पर चलाई नहीं जा रही है। मैं आपके माध्यम से रेल मंत्री से अनुरोध करना चाहता हूं कि ब्रहमपुत्र एक्सप्रेस एवं दून एक्सप्रेस को इसी मार्ग पर चलाया जाए ताकि हजारों-हजार यात्री, जो इन क्षेत्रों से प्रतदिन बसों से हावड़ा एवं दिल्ली जाते हैं, उन्हें इन ट्रेनों के परिचालन से लाभ पहुंचेगा, इस क्षेत्र के आर्थिक विकास में बढ़ोत्तरी होगी एवं वह क्षेत्र जो उग्रवाद से प्रभावित है, उसमें भी कमी आएगी।

अत: मैं किऊल-गया रेल खंड में अविलम्ब एक ट्रेन दिल्ली हेतु (ब्रहमपुत्र एक्सप्रेस) दूसरी ट्रेन हावड़ा हेतु (दून एक्सप्रेस) एवं तीसरी नई प्रस्तावित ट्रेन वाराणसी वैद्यनाथ धाम एक्सप्रेस को इस मार्ग से अविलम्ब चलाया जाए।