Judgements

Need To Formulate A Policy To Check Soil Erosion Caused By The Ganga And … on 3 December, 2004

Lok Sabha Debates
Need To Formulate A Policy To Check Soil Erosion Caused By The Ganga And … on 3 December, 2004


nt>

Title: Need to formulate a policy to check soil erosion caused by the Ganga and Malau Rivers in Bijnore region.

श्री मुन्शी राम

(बिजनौर):अध्यक्ष महोदय, मेरे संसदीय क्षेत्र बिजनौर में गंगा, मालन, खो आदि नदियों का बहाव लगातार बदलने के कारण इस क्षेत्र के कई गांवों का अस्तित्व ही नष्ट हो गया है। इसके साथ-साथ कई हजार एकड़ कृषि भूमि भी नष्ट हो गई है। जिसके कारण सैंकड़ों किसान भूमि एवम् आवास से रहित हो चुके हैं। पीड़ित लोगों को अभी तक कोई मुआवजा भी नहीं दिया गया।

माननीय जल संसाधन मंत्री जी आपके माध्यम से मैं मांग करना चाहता हूं कि उपरोक्त नदियों द्वारा हो रहे भूमि क्षरण को रोकने के लिए अति शीघ्र कोई स्थाई व्यवस्था की जाए, जिससे इन नदियों द्वारा हो रही भारी तबाही से इस क्षेत्र की जनता को बचाया जा सके।

उत्तर प्रदेश बाढ़ नियंत्रण एवम् राहत कोष के पास इन नदियों द्वारा हो रही तबाही को रोकने के लिए कई योजनाएं भेजी जा चुकी हैं, जिन पर अभी तक कोई अमल नहीं हुआ है।

अत: मंत्री जी से अनुरोध है कि इन नदियों द्वारा हुए नुकसान का मुआवजा किसानों को दिलाने तथा स्थानीय लोगों को इस तबाही से बचाने के लिए कारगर कदम उठाने की कृपा करें।

MR. SPEAKER: Shri Prabhunath Singh. You have to raise the matter only on which notice has been given. All the hon. Members may kindly cooperate with me.