Judgements

Regarding Resuming Of Cancelled Train Kalindi Express. on 10 December, 2002

Lok Sabha Debates
Regarding Resuming Of Cancelled Train Kalindi Express. on 10 December, 2002


NT>

Title: Regarding resuming of cancelled train Kalindi Express.

श्री चन्द्र भूषण सिंह

(फर्रुखाबाद): अध्यक्ष महोदय, फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से मात्र एक गाड़ी कालिन्दी एक्सप्रैस जाती है।…( व्यवधान)

अध्यक्ष महोदय : प्लीज़, आप बैठिए।

…( व्यवधान)श्री चन्द्र भूषण सिंह: विगत दिनों रेलवे विभाग ने वह गाड़ी नवम्बर के महीने में बंद कर दी। उसका कारण यह बताया गया कि जो बार्डर में फोर्स लगी हुई थी, वह अपने बैरकों में वापिस जा रही है, इस कारण वह कालिन्दी एक्सप्रैस बंद की गई। मैं आपके माध्यम से सरकार से निवेदन करना चाहता हूं कि कालिन्दी एक्सप्रैस मात्र एक ही गाड़ी है जो फर्रुखाबाद जाती है। जब कभी जमना में बाढ़ आई हो, चाहे और कोई दिक्कत आई हो, हमेशा कालिन्दी एक्सप्रैस को ही बंद करने का निर्णय रेलवे विभाग द्वारा लिया जाता है। यह कालिन्दी एक्सप्रैस रात ग्यारह बजे चलकर फर्रुखाबाद साढ़े सात बजे पहुंचती है और उसके बाद यह एक चक्कर फर्रुखाबाद से शिकोहाबाद और शिकोहाबाद से वापिस फर्रुखाबाद नित्य लगाती है। एक कालिन्दी एक्सप्रैस के बंद हो जाने से आने-जाने वाले लोकल लोगों को बहुत दिक्कत हुई है। वहां के सारे व्यवसायी और सारे लोग मेनपुरी और फर्रुखाबाद उस कालिन्दी एक्सप्रैस से आते थे। वहां के व्यवसायियों को बहुत बड़ी दिक्कत है क्योंकि वहां रोड ट्रांसपोर्ट भी ऐवेलेबल नहीं है। मात्र तीन बसें फर्रुखाबाद से दिल्ली के लिए चलती हैं। मेरा आपके माध्यम से सरकार से अनुरोध है कि उस गाड़ी को जल्द से जल्द चलाने के लिए आप निर्देश देने की कृपा करें। धन्यवाद।