/font>
१२.५६ hrs.
Title: Regarding need to relax norms for procurement of paddy in Uttar Pradesh and Bihar.
कुंवर अखिलेश सिंह (महाराजगंज, उ.प्र.) : अध्यक्ष महोदय, भारत सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ५५० रुपये प्रति क्िंवटल निर्धारित किया है और कई राज्यों में भारत सरकार द्वारा धान की खरीद के लिए अलग-अलग नीति अपनाई है। कई राज्यों में धान की खरीद भारत सरकार की केन्द्रीय एजेंसियां सीधे कर रही हैं और उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में धान की खरीद राज्य एजेंसियां द्वारा कराई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार में अभी तक धान की खरीद के मानक में भारत सरकार ने छूट प्रदान नहीं की है जबकि कई राज्यों में जहां इनकी केन्द्रीय एजेंसियां धान की खरीद कर रही हैं, वहां पर धान की खरीद के मानक में छूट प्रदान की गई है जिसके कारण यू.पी. और बिहार में धान की खरीद की प्रक्रिया अत्यन्त धीमी है जिससे किसानों में अत्यंत आक्रोश और क्षोभ व्याप्त है।
जब यू.पी. में बीजेपी की हुकूमत थी और राज्य की एजेंसियां खरीद कर रहीं थी तब इन्होंने धान की खरीद के मानक में छूट प्रदान की थी लेकिन आज समाजवादी पार्टी की सरकार सत्तारूढ़ है, इसलिए द्वेशपूर्ण भावना के कारण यू.पी. के किसानों के साथ और बिहार में चूंकि राजद की सरकार है, इसलिए वहां की सरकारों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। यू.पी. और बिहार में धान की खरीद के मानक में छूट नहीं
दी जा रही है। इसलिए हम आपके माध्यम से भारत सरकार से मांग करते हैं कि जिस तरह से केन्द्र सरकार अपनी एजेंसियों के द्वारा अन्य राज्यों में धान की खरीद के मानक में छूट दे रही है, उसी तरह से उत्तर प्रदेश में भी धान की खरीद के मानक में छूट प्रदान की जाए।
श्री रवि प्रकाश वर्मा (खीरी) : अध्यक्ष जी, इसी विषय पर हमारा भी नोटिस है।…( व्यवधान)
श्री रामजीलाल सुमन (फिरोजाबाद):कृषि मंत्री जी को अपना पक्ष रखना चाहिए। धान की खरीद नहीं हो रही है।…( व्यवधान)उत्तर प्रदेश में जानबूझकर यह समस्या पैदा की गई है। यह बहुत गंभीर मामला है।…( व्यवधान)
MR. SPEAKER: Shri Hannan Mollah, your name will also be associated with him.
… (Interruptions)
श्री रामजीलाल सुमन : अध्यक्ष महोदय, यह बहुत गंभीर मामला है। …( व्यवधान)कृपयाकृषि मंत्री जी से बयान दिलवाइए।…( व्यवधान)
13.00 hrs.
श्री रामजीलाल सुमन : यह बहुत गम्भीर मामला है।
श्री रवि प्रकाश वर्मा:भारत सरकार के कृषि मंत्री जी को इसका जवाब देना चाहिए।…( व्यवधान)
अध्यक्ष महोदय : जब मंत्री जी खड़ी हैं, तो आप बीच में क्यों बोलते हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री (श्रीमती सुषमा स्वराज) : धान की खरीद का मामला जो अभी अखिलेश सिंह जी ने और श्री रामजीलाल सुमन ने उठाया है, मैं कृषि मंत्री जी से कहूंगी कि वह इसको देखें। … (Interruptions)
MR. SPEAKER: Only Shri Ram Vilas Paswan would speak, nobody else.
… (Interruptions)
श्री रघुनाथ झा (गोपालगंज):धान की खरीद कृषि मंत्रालय नहीं करता है, खाद्य मंत्रालय करता है इसलिए फूड मनिस्टर को कहें कि वह इसको देखें।
अध्यक्ष महोदय : जो भी सम्बन्धित मंत्री हैं, वह देखेंगे।
श्री रवि प्रकाश वर्मा: अध्यक्ष महोदय, मेरा भी इसमें नाम है।
अध्यक्ष महोदय : ठीक है, आपका नाम भी एसोसिएट किया जाएगा।
MR. SPEAKER: I have received notices for Adjournment Motions from different Members.
… (Interruptions)
MR. SPEAKER: I have received six notices for Adjournment Motions and I have disallowed all of them. But I have decided to permit Shri Ram Vilas Paswan to speak.
… (Interruptions)