Judgements

Need To Take Suitable Steps To Check Severe Erosion Caused By Rivers In … on 18 December, 2000

Lok Sabha Debates
Need To Take Suitable Steps To Check Severe Erosion Caused By Rivers In … on 18 December, 2000

Title: Need to take suitable steps to check severe erosion caused by rivers in Bihar.

डॉ. संजय पासवान

(नवादा):सभापति जी, पिछले कई वर्षों से बिहार की प्रमुख नदियों जैसे गंगा, कोसी, बूढ़ी गंडक, गंडक एवं अन्य नदियों में हो रहे भीषण कटाव से लाखों की आबादी तबाह हो रही है एवं हजारों गांव इस कटाव से जल समाधि ले चुके हैं। इस कारण से नदियों के किनारे बसने वाली आबादी बहुत ही संकटग्रस्त है।

अत: मैं केन्द्र सरकार से आग्रह करना चाहता हूं कि इन भीषण कटावों एवं भूमिक्षरण से नदी के किनारे बसी आबादी की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

———-