Judgements

Need To Start Flights From Chakarbhatta In Bilaspur, … on 10 March, 2008

Lok Sabha Debates
Need To Start Flights From Chakarbhatta In Bilaspur, … on 10 March, 2008

Title: Need to start flights from Chakarbhatta in Bilaspur, Chhattisgarh.

                                                                                                  

श्री पुन्नूलाल मोहले (बिलासपुर)  :  निवेदन है कि छत्तीसगढ़ राज्य के जिला बिलासपुर में पहले 18 सीटर हवाई सेवा प्रारंभ की गई थी। उसके बाद 18 सीटर हवाई जहाज बंद कर दिया गया जिससे लोगों में असंतो­ष है। छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की संख्या और उनके विकास को देखते हुए वहाँ हवाई जहाज सेवा शुरु किये जाने की आवश्यकता है।

           बिलासपुर में एस.ई.सी.एल. का आफिस है। हाईकोर्ट, रेलवे जोन का जोनल आफिस, रेलवे मुख्यालय है। एन.टी.पी.सी. के कारखाने हैं और कोरबा में भी विद्युत कारखाने हैं । यहां औद्योगिक दृष्टिकोण से लोगों का आवागमन प्रायः लगा ही रहता है। जिसके लिये लोग हवाई यात्रा नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह से आने-जाने में लोगों के करोड़ों रुपये खर्च हो जाते हैं। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए केन्द्र सरकार से पुनः निवेदन करता हूं कि बिलासपुर चक्रभाटा हवाई पट्टी का चौड़ीकरण करके हवाई जहाज चलाने के लिए स्वीकृति दी जाये।