Title: Need for proper food grain distribution mechanism in the country.
12.07 hrs.
SHRIMATI SONIA GANDHI (AMETHI): Mr. Speaker, Sir, the poorest people in several of our States have been facing the prospect of starvation and many have died even during the course of this Session. It is shocking that such tragic events are occurring while our granaries are absolutely overflowing with food stock; it is not only that but a lot of food grains are actually rotting.
It is heart-breaking that deaths due to starvation are taking place in today’s age. It is even more painful that this should be happening when we have about sixty million tonnes of buffer stock in our godowns. All this, we believe, is entirely due to bad planning and bad management of our stocks and bad distribution system.
Instead of mobilising on a war footing, the Government has been extremely slow; and, perhaps, even been a mute spectator. In view of this unprecedented situation, which is getting worse by the day, as we see in the news and as we see in the newspapers every day, we demand that the Government should formulate and announce immediate short-term and long-term steps to alleviate the sufferings of our poor people in many different States of our country. Food for work programmes ought to have been launched on a massive scale long, long ago. Even today, it is not too late. Suggestions have been given by experts as well as by Chief Ministers. I know, for instance, that Chief Ministers of our Congress-governed States have come up with a suggestion that the Government should set up food grain banks.
But, apparently, this suggestion too has fallen on deaf ears. For months as the crisis worsens, nothing significant seems to be done. We feel that the Government must formulate a clear-cut policy for enhancing the storage capacity before more foodgrain goes waste. Therefore, I seek, on behalf of my Party, the Government’s urgent and immediate attention on this burning issue. Thank you.
… (Interruptions)
SHRI N.N. KRISHNADAS (PALGHAT): Sir, I support the hon. Leader of the Opposition in this regard. … (Interruptions)
SHRI BIKRAM KESHARI DEO (KALAHANDI): Sir, I have given a notice on this subject and it has been allowed. … (Interruptions)
श्री मुलायम सिंह यादव (सम्भल) : अध्यक्ष महोदय, हमारे दल की तरफ से भी यह गम्भीर सवाल उठाया गया है। आज से नहीं, लगातार – उड़ीसा के बारे में आज का टाइम्स आफ इंडिया का अखबार पढ़ लिया होगा, मैं अखबार नहीं पढ़ता हूं और मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र …( व्यवधान) उत्तर प्रदेश में भी …( व्यवधान) पूरे के पूरे देश में भुखमरी है। …( व्यवधान)
MR. SPEAKER: This is a serious subject. Please understand it.
श्री मुलायम सिंह यादव : मैं पूरे देश की बात कह रहा हूं। उड़ीसा, आन्ध्रा प्रदेश …( व्यवधान) उत्तर प्रदेश और बिहार में भी, गुजरात में भी यही स्थिति है। गम्भीर मामला है। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और अफसोसजनक बात यह है कि गोदाम गेहूं, चीनी, चावल और अन्य खाद्यान्नों से भरे पड़े हैं। इनके रख-रखाव पर इनके द्वारा प्रतदिन ३० से ४० करोड़ रुपया खर्च हो रहा है। पता चला है कि ३५ फीसदी अनाज खराब हो गया है। क्या वजह है कि विदेशी धनी देशों के दबाव में यह फैसला कर लिया है कि हिन्दुस्तान के लोगों को भूखों मरने दो, पहले बजट घाटे को पूरा करो। इसी तरह से महाराष्ट्र के अन्दर आदिवासी बच्चे भूख के कारण एक साल के अन्दर ८०० मर चुके हैं। एक महिला बिहार की कलकत्ता गई थी, अपनी एक साल की बच्ची को लेकर, कि शायद वहां मेरा और मेरे बच्चे का पेट भर जाएगा, लेकिन भरा नहीं, तो चौराहे पर बच्चे को गोद में लेकर रोने लगी कि मेरे बच्चे को बचाओ। हमें मरने दो। बच्चा बेचना पड़ा है मात्र ३०० रुपए में। आज उड़ीसा की हालत यह है कि एक-एक बच्चे को ३००० रुपए में पेट भरने के लिए बेचा जा रहा है, लड़कियों को ५-५ हजार में बेचा जा रहा है। मजदूर अपनी पत्नियों को बंदी बनाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इसमें अकेले उड़ीसा नहीं है, सब जगह ऐसा हो रहा है। …( व्यवधान)
SHRI KHARABELA SWAIN (BALASORE): Sir, How can he talk about Orissa? He is making a wrong statement. … (Interruptions)
MR. SPEAKER: How can you stop him? Please take your seat.
SHRI KHARABELA SWAIN : Sir, we, the Members from Orissa have given notice. Hon. Member Shri Bikram Keshari Deo who is from Kalahandi has given notice. … (Interruptions)
MR. SPEAKER: Nothing should go on record.
(Interruptions)*
MR. SPEAKER: Please take your seat. I am calling the names of the Members who have given the notices. Please understand it.
… (Interruptions)
MR. SPEAKER: Shri Kharabela Swain, please take your seat.
… (Interruptions)
MR. SPEAKER: I am calling the names of the Members who have given notices for the ‘Zero hour’. How can you stop him?
… (Interruptions)
श्री मुलायम सिंह यादव : महोदय, मैं आपसे कह रहा था, आज भूख के कारण बच्चे, बेटियां बेची जा रही हैं। पत्नियों को बन्दी बनाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। हमारी बहनें पेट भरने के लिये अपनी आत्मा एवं देह बेचने को विवश हो रही हैं तथा आत्महत्याएं कर रही हैं। एक घटना मैंने अभी बताई, एक बहन ने अपने बच्चे को जिन्दा रखने के लिए ३०० रुपए में बेच दिया। यह हालत क्यों है? मैंने कहा कि विदेशी कम्पनियां धनी देशों के दबाव में हैं। इसलिए हम आपसे कह रहे हैं कि अगर यह व्यवस्था ठीक नहीं की जाएगी तो हम लोगों को जनता में यह घोषणा करनी पड़ेगी कि आत्महत्याएं मत कीजिए, कायरता का काम मत कीजिए। इन गोदामों में भी खाद्यानों का ताला तोड़ने के लिए जनता को मजबूर करना पड़ेगा। इन्हें भूखे नहीं मरने दिया जाएगा। यह स्थिति आने वाली है, सरकार को समझ लेना चाहिए। फिर हम जैसे लोग यही कहेंगे कि आत्महत्या मत करो, सरकार की, पुलिस की गोली से मरना ठीक है परन्तु आत्महत्या करना ठीक नहीं। आपने हरिद्वार और बागपत में मार दिए। निर्दोष जनता पर गोलियां चल रही हैं। ,…( व्यवधान)
MR. SPEAKER: Shri Mulayam Singh Yadav, there are other Members also who want to speak on this.
श्री मुलायम सिंह यादव : महोदय, मैं समाप्त कर रहा हूं, ये मुझे समाप्त नहीं करने दे रहे हैं। हम नहीं चाहते हैं कि यह स्थिति आए। गुजरात में भूकम्प की त्रासदी हुई और उसी गुजरात में अब भुखमरी है। यह बात सही है कि अनाज आपके पास न होता तो भी इंतजाम करना पड़ता, लेकिन क्या वजह है कि ३५ फीसदी खाद्यान सड़ रहा है। क्या दबाव है, क्या मजबूरी है और कौन मजबूर कर रहा है? मैं आपके माध्यम से पुन: इस बात को दोहराना चाहता हूं। संसदीय कार्य मंत्री जी, अगर पेट भरने की व्यवस्था नहीं की गई देश में भुखमरी फैल जायेगी। सुप्रीम कोर्ट ने आपको आदेश दिया है कि देश में अनाज गोदामों में भरा पड़ा है तो फिर भुखमरी क्यों है? आप सुप्रीम कोर्ट की बात नहीं मानेंगे। जनता भूख से मरेगी, आत्महत्याएं करेगी तो हम जनता को वस्तुस्थिति से अवगत कराएगें। हम इन्हें आत्महत्या नहीं करने देंगे। ताला तोड़ना पड़ेगा और इन्हें चीनी, चावल और गेहूं एवं अन्य खाद्यान खाने के लिए देना पड़ेगा। हम इनका पेट भरवाएंगे, ताला तोड़ कर भूखे और गरीबों में खाद्यान बांटा जाएगा। इसलिए हम आपसे कह रहे हैं कि आप यह स्थिति मत आने दीजिए। इस पर आपको चर्चा करनी चाहिए।…( व्यवधान)
श्री पी.आर.खूंटे (सारंगढ़) : महोदय, मैंने नोटिस दिया है।…( व्यवधान)
अध्यक्ष महोदय : मैं आपको बुलाऊंगा।
श्री पी.आर.खूंटे : महोदय, मैं पिछले तीन दिनों से शून्यकाल के लिए नोटिस दे रहा हूं, लेकिन मुझे नहीं बुलाया जाता।
अध्यक्ष महोदय : मैं सोमनाथ जी के बाद आपको बुलाऊंगा।
SHRI BIKRAM KESHARI DEO : Sir, it concerns my area, KBK. … (Interruptions)
MR. SPEAKER: It concerns other areas also. I will call you also.
… (Interruptions)
SHRI SOMNATH CHATTERJEE (BOLPUR): I can very well understand the anxiety of my hon. friend to raise this issue, which should not be treated as a partisan matter. We are not treating it as a partisan matter. It is a question of life and death of people of our country. Unfortunately, Sir, what the situation is, it is a reflection on everybody, the entire political system that the judiciary has issued directions in this matter.
Sir, we have been raising this issue from time to time. The other day when we were discussing the issue of disinvestment, we had said that they are giving primacy to disinvestment, but they should also look at the situation in the country. That is why, we have said that this is a very inappropriate manner to take certain decisions which they have taken because the people are dying when the godowns are full. This is an anachronism in a system that we have developed that the people are not getting the food when the food is available.
Sir, imports are coming in. Yesterday, we got a report that now rice is being imported at cheap rate from Thailand, Indonesia and Burma. Now, even our peasants, our farmers are facing difficulty in selling their product. What sort of policy is this Government following in the name of WTO, in the name of globalisation? Cheap rice is coming and our rice is not sold. Rice is inside the godowns, but it is not being made available to the public.
So far as Food for Work Programme is concerned, it has been extremely useful, it has saved many people in the past and it will help in the national reconstruction and development of infrastructure. In the year 2001, we have to now even cry inside the House that give food to our people in the country.
It is a shameful situation. I am not trying to score a political point, although a lot of points can be scored. I do not want to raise those issues now. The Government must take it extremely seriously. Please do not treat it as a pure Party matter that we are trying to raise.
I am glad that the hon. Leader of the Opposition has given primacy to it. Therefore, I am requesting immediate intervention and change of policy.
I will take half a minute and then I conclude. Disturbances are created not by coming into the Well of the House only. Please see that the business is conducted in a proper manner. I compliment the efforts that are being made by the hon. Parliamentary Affairs Minister today in bringing reason to somebody.
MR. SPEAKER: Shri Bikram Keshari Deo.
… (Interruptions)
श्री रामजीलाल सुमन (फिरोजाबाद) : अध्यक्ष जी, हरिद्वार का मामला बहुत गंभीर है…( व्यवधान)
हमने भी नोटिस दिया है।
MR. SPEAKER: He has given the notice.
SHRI BIKRAM KESHARI DEO : Sir, a news item appeared in the Times of India today saying that people have died of starvation or by eating mango kernel or because of malnutrition. It is a matter of serious concern and I definitely share the view of the Leader of the Opposition, Shrimati Sonia Gandhi on this. However, the sole blame should not be upon the Government because for a majority of the time, Congress Party was in Government in Orissa. … (Interruptions)
श्री कांतिलाल भूरिया (झाबुआ) : आपके सहयोगी दल उड़ीसा में सरकार चला रहे हैं।…( व्यवधान)
MR. SPEAKER: Shri Bikram Keshari Deo, please understand that they did not say anything about the Government in Orissa. What is this?
SHRI BIKRAM KESHARI DEO : Sir, during 1985-86, starvation deaths appeared for the first time in Orissa. … (Interruptions)
SHRI PRIYA RANJAN DASMUNSI (RAIGANJ): The Leader of the Opposition talked about the situation in many States and not about the Government of Orissa. … (Interruptions)
MR. SPEAKER: It is a serious issue.
SHRI BIKRAM KESHARI DEO: So, our Government is also committed to eradicate poverty and starvation in the KBK Districts. They have planned a long-term action plan for mitigating poverty in these areas.
I urge upon the Government that this should be implemented immediately so that such cases do not occur in future. I also agree with the Leader of the Marxist Party that no partisan attitude should be taken on this issue because it is a humane issue. … (Interruptions)
MR. SPEAKER: Please understand that they are supporting you.
SHRI BIKRAM KESHARI DEO : Therefore, I urge upon the Chair also to give a ruling that some sort of immediate and emergent action should be taken in these areas where distress has been seen. Our Government is committed to eradicate starvation and poverty in these areas and programmes have been prepared. However, at the same time, I am sorry to say that the previous Governments never looked into the problems of these areas where 80 per cent of the people live below the poverty line. The previous Governments, which ruled Orissa, I would like to categorically name the Congress Government, did nothing. When a writ petition was filed in the Supreme Court, it gave a direction. The High Court also gave a direction. It was pointed out that the starvation deaths had taken place due to the neglect of the then Government. Thank you, Sir.
श्री रामजीलाल सुमन : अध्यक्ष जी, हरिद्वार का मामला बहुत गंभीर है। उस पर हम बोलना चाहते हैं।
अध्यक्ष महोदय : आप बैठ जाइये। Dr. Vijay Kumar Malhotra.
SHRI MADHAVRAO SCINDIA (GUNA): Sir, this is a very important issue. Before the Parliament adjourns on 31st, could we not have a discussion on this important issue?
MR. SPEAKER: If you can find time, I have no objection.
SHRI MADHAVRAO SCINDIA : We are sitting up to 8 o’clock every day. So, let the country know that we are concerned about this. This is a very major issue.
SHRI PRIYA RANJAN DASMUNSI : We should discuss the entire food situation in the country vis-à-vis the starvation deaths that have taken place in Orissa, which are the highest. Before this Session comes to an end, we should discuss this very important issue. … (Interruptions)
SHRI BASU DEB ACHARIA (BANKURA): Let there be a discussion. No issue is more important than this. People are dying of starvation. … (Interruptions)
MR. SPEAKER: They are asking about Half-an-Hour discussion.
… (Interruptions)
MR. SPEAKER: What is this? Please understand that I am trying to find a solution. What is this?
SHRI P.C. THOMAS (MUVATTUPUZHA): Sir, we have to have a discussion on this. It is a very serious issue, so let us find time for this.
डॉ.विजय कुमार मल्होत्रा (दक्षिण दिल्ली) : अध्यक्ष महोदय, इस विषय पर दो-तीन बार पहले भी सदन में चर्चा हो चुकी है। कोई व्यक्ति भूख से मर जाए, इससे ज्यादा शर्म और लज्जा की बात कुछ नहीं हो सकती है।
यह बात ठीक कही गई कि यदि गोदाम भरे हैं तो किसी व्यक्ति की मृत्यु भूख से नहीं होनी चाहिए। बार-बार दोनों तरफ से कहा गया कि यह राजनीति का मामला नहीं है परन्तु उसका राजनीतिकरण करने की कोशिश की गई। कहा गया कि सरकार यह नहीं कर रही है, सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी है। …( व्यवधान)
SHRI MADHAVRAO SCINDIA : The hon. Leader of the Opposition did not mention any particular State anywhere. Orissa’s name was not even mentioned.
SHRIMATI SONIA GANDHI : Mr. Speaker, Sir, I did not mention the name of any particular State. I talked in general, and I talked of the poor people of India who are dying. … (Interruptions)
डॉ. विजय कुमार मल्होत्रा : आप भाषण निकाल कर सोमनाथ चटर्जी साहब का भी देख लें और उनका भी देख लें। …( व्यवधान) आप जब अपनी बात कह रहे थे तो मैं ऐसे ख़ड़ा नहीं हुआ था।
SHRI SOMNATH CHATTERJEE : We did not mention any names. I did not make it a partisan issue. I have not mentioned any State. (Interruptions) Is this the attitude of the ruling Party? If you want to make it a political issue, we will also do it. We have a lot of things to say about this Government. (Interruptions) They want to hide their inefficiency by accusing others. … (Interruptions)
श्री मुलायम सिंह यादव : आप अखबार उठा कर देख लें। उसमें आया है कि उड़ीसा में भूख के कारण लोग मर गए। …( व्यवधान)
डॉ.विजय कुमार मल्होत्रा : अध्यक्ष महोदय, यहां इस पूरे मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिश की गई। …( व्यवधान) यहां यह घोषणा की गई कि सभी प्रदेश सरकारें काम के बदले अनाज देने के लिए मुफ्त अनाज ले जाएं। उन्हें मुफ्त अनाज देने की बात कही गई। जो पावर्टी लाइन से नीचे हैं और जो पावर्टी लाइन से ऊपर हैं, उनको अनाज देने की बात कही गई। मुफ्त अनाज कोई भी राज्य ले जाए लेकिन उन्हें पहुंचाना राज्य सरकारों का काम है। उनमें कांग्रेस की भी सरकार है, बी.जे.पी. की भी सरकार है और दूसरी सभी पार्टियों की भी सरकार है। उन सरकारों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है।… (Interruptions)
SHRI BASU DEB ACHARIA : Starvation deaths are happening and, that is why, we are mentioning them. … (Interruptions)
डॉ.विजय कुमार मल्होत्रा : अध्यक्ष महोदय, इसका राजनीतिकरण न किया जाए। …( व्यवधान) ये लोग मुझे बोलने नहीं दे रहे हैं। …( व्यवधान)
अध्यक्ष महोदय: <ºÉàÉå BÉEÉä<Ç {ÉÉìÉÊãÉÉÊ]BÉDºÉ xÉcÉÓ cÉäxÉÉ SÉÉÉÊcA*
bÉì.ÉÊ´ÉVÉªÉ BÉÖEàÉÉ® àÉãcÉäjÉÉ : अध्यक्ष महोदय, यह मानवता का मामला है, राजनीति का मामला नहीं है, इसलिए इसका राजनीतिकरण न किया जाए। किसी की भूख से मृत्यु नहीं होनी चाहिए। …( व्यवधान)
SHRI PRIYA RANJAN DASMUNSI : Is he the Minister of Consumer Affairs, Food and Public Distribution to give the reply? … (Interruptions)
THE MINISTER OF PARLIAMENTARY AFFAIRS AND MINISTER OF INFORMATION TECHNOLOGY (SHRI PRAMOD MAHAJAN): Can I reply? … (Interruptions)
SHRI PRIYA RANJAN DASMUNSI : I would like to know whether Shri Pramod Mahajan is the Cabinet Minister or Dr. Vijay Kumar Malhotra. Everyday, he gets up and tries to give the reply. … (Interruptions)
डॉ.विजय कुमार मल्होत्रा : मैं अपनी पार्टी को डिफेंड कर रहा हूं। यह प्रदेश सरकारों का काम है। इस बारे में सोनिया जी अपनी कांग्रेस सरकारों से कहें, मुलायम सिंह जी का जहां प्रभाव है, उनसे वह कहें, सोमनाथ जी पश्चिम बंगाल सरकार को कहें। वहां मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। …( व्यवधान)
SHRI SOMNATH CHATTERJEE : He is the spokesman outside and not inside the House. … (Interruptions)
SHRI PRIYA RANJAN DASMUNSI : Only the Parliamentary Affairs Minister should speak. … (Interruptions)
SHRI SOMNATH CHATTERJEE : Do we take it that we cannot raise an issue on a non-partisan basis and it has to be politicised? … (Interruptions)
डॉ.विजय कुमार मल्होत्रा : They can always raise the issues, but they cannot blame the Government for everything. (Interruptions) आप डिसइनवैस्टमैंट को बीच में ले आए। …( व्यवधान)
SHRI SOMNATH CHATTERJEE : If the Government wants to politicise it, we are also prepared. We have more to say than they can say against us. … (Interruptions)
श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (पूर्णिया) : अध्यक्ष महोदय, बिहार में सबसे ज्यादा भूख से लोग मरे हैं। …( व्यवधान)
PROF. A.K. PREMAJAM (BADAGARA): It is a wrong policy which they are following.
SHRI K. YERRANNAIDU (SRIKAKULAM): Mr. Speaker, Sir, we have to see the reality. There is no doubt that we have bufferstock this year. On the issue of minimum support price, we pressurised the Government of India, and the FCI procured a lot of rice this year. There are no exports this year. Last year, by this time, 35 lakh tonnes of rice was exported, but this year, we have not exported even a thousand metric tonnes of rice. In this scenario, a high-level meeting should be called to discuss the issues. The Prime Minister should call all the political party leaders to discuss about the disposing of stocks. We are facing drought and floods on the one side, and starvation deaths due to lack of food on the other side. In this connection, the Supreme Court has also given a direction. In this scenario, a high-level meeting should be called to discuss all these issues.
Sir, it is better to convene a meeting. We will get the information about the ground realities as they are prevailing and feed it to the Government. The Government of India should take a policy decision in the matter. That is my suggestion.
डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह (वैशाली) : अध्यक्ष महोदय, क्या कोई नियम या कायदा है, क्या हमें नहीं बोलने दिया जायेगा?
अध्यक्ष महोदय : आप क्या कर रहे हैं? आप बैठ जायें। सब को कैसे बुलाया जायेगा?
डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह : अध्यक्ष महोदय, यह सरकार घोषणायें करती रहती है- कभी अंत्योदय योजना, अन्नपूर्णा योजना और कभी …( व्यवधान)
MR. SPEAKER: The Government is ready to give reply. You are not allowing him to reply.
… (Interruptions)
MR. SPEAKER: Nothing should go on record.
(Interruptions) *
श्री प्रमोद महाजन : अध्यक्ष महोदय, विपक्ष की नेता तथा अन्य सम्माननीय सदस्यों ने निश्चित रूप से …( व्यवधान)
श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव : अध्यक्ष महोदय, रघुवंश बाबू गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं..
MR. SPEAKER: I have already told that nothing should go on record.
… (Interruptions)
MR. SPEAKER: Nothing is there in the records.
…( व्यवधान)
अध्यक्ष महोदय : यह रिकार्ड में नहीं है। आप बैठ जायें। आप क्या कर रहे हैं?
… (Interruptions)
* Not Recorded
MR. SPEAKER: Shri Pappu Yadav, this is not proper. How are you behaving in the House?
… (Interruptions)
डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह : अध्यक्ष महोदय, हमें सुना जाये कि हम जनता का सवाल उठा रहे थे…( व्यवधान) अगर इस तरह से कोई बाधा पहुंचाई जायेगी…( व्यवधान) क्या हमें जनता का सवाल उठाने की इज़ाजत नहीं…( व्यवधान)
MR. SPEAKER: Shri Pappu Yadav, please take your seat. We are discussing a very serious problem here and you are disturbing the House. I do not understand the attitude of the Members.
… (Interruptions)
डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह : क्या जनता का सवाल उठाने से हमें रोका जायेगा?
अध्यक्ष महोदय : रघुवंश बाबू, क्या आपकी इस मामले में सीरियसनैस नहीं है?
डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह : अध्यक्ष महोदय, इस सीरियसनैस के बारे में तो सरकार का ध्यान खींचा है।
श्री प्रमोद महाजन: अध्यक्ष महोदय, मैं कह रहा था कि विपक्ष की नेता तथा अन्य सम्मानित सदस्यों ने निश्चित रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है। मुझे इस बात का पता नहीं था कि वे आज इस विषय को उठाने वाली हैं। अगर पहले से पता होता तो मैं संबंधित मंत्री को उपस्थित रहने के लिये कहता…( व्यवधान) आप इतने अधीर क्यों हो रहे हैं? अध्यक्ष महोदय, मैंने इसमें क्या गलत कह दिया।?
MR. SPEAKER: Shri Adhir Chowdhury, you are doing the same thing always.
SHRI ADHIR CHOWDHARY (BERHAMPORE, WEST BENGAL): Sir, I am only suggesting… (Interruptions)
श्री प्रमोद महाजन: अध्यक्ष महोदय, मैं तो यह कहने जा रहा था कि अगर वह शून्यकाल में बोलना चाहती थी और उसकी पूर्व सूचना होती तो मैं यह समझता हूं कि जब विपक्ष की नेता बोलें तो संबंधित मंत्री का यहां उपस्थित रहना आवश्यक है। मैं संसदीय परम्परा के अनुसार यह कह रहा था कि अगर वह बोलना चाहती थीं तो उसकी पूर्व सूचना होती।
अध्यक्ष महोदय, विपक्ष की नेता ने बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया। मैं सोमनाथ बाबू की इस बात से सहमत हूं कि इस विषय में किसी प्रकार की राजनीति करने की आवश्यकता नहीं। किसी भी समाज के लिये यह शर्म की बात है कि एक तरफ अनाज के भंडार भरे हों और दूसरी तरफ कोई व्यक्ति भूख के कारण मर रहा हो। ऐसी स्थिति में यदि हम एक-दूसरे पर दोषारोपण करना होगा तब करेंगे लेकिन भूख से मौत के विषय को हम दोषारोपण से परे करें क्योंकि ऐसा बहुत से राज्यों में हुआ है। देश के बहुत से राज्यों में वभिन्न दलों की सरकारें हैं।
इसलिए जिन्होंने भी विचार व्यक्त किये, मैं उनसे बिल्कुल सहमत हूँ कि यह सच है कि केन्द्र के पास अनाज के भंडार भरे हैं। उसकी संख्या कितनी है, किस प्रदेश में कितना है, मैं उस पर नहीं जाता लेकिन भूख से मौत की खबर सुनते हैं तो किसी भी व्यक्ति को इसका दुख होगा कि एक तरफ अनाज के भंडार भरे हों और दूसरी तरफ भूख से मौत होती हो। हम सबको मिलकर कुछ न कुछ ऐसा रास्ता निकालना पड़ेगा, शायद मुलायम सिंह जी का रास्ता एकदम क्रांति का रास्ता हो गया, उसके पहले कोई बिना क्रांति का रास्ता अगर हम ढूँढ सकते हैं कि अनाज के भंडारों में अनाज हो और वह ऐसे व्यक्ति तक पहुँचे जो जरूरतमंद हो।
श्री मुलायम सिंह यादव : यही मैंने सवाल किया है कि ऐसे मजबूर मत करो। अगर भुखमरी रहेगी तो मजबूरी में ताले तोड़ने पड़ेंगे और तुड़वाएंगे।
श्री प्रमोद महाजन : इसलिए मैं कह रहा था कि हमें कोई न कोई व्यवस्था बनानी चाहिए। उसी व्यवस्था की द्ृष्टि से मैं दो टिप्पणी इसमें करना चाहूँगा।
अध्यक्ष जी, अनाज का भंडार स्वाभाविक द्ृष्टि से केन्द्र के पास ज्यादा होता है क्योंकि सबसे ज्यादा केन्द्र अनाज खरीदता है। राज्य सरकारें बड़ी मात्रा में नहीं खरीदती हैं तो उनके पास अनाज नहीं है। इसलिए केन्द्र की जरूर जिम्मेदारी है कि अपने पास का जो अनाज है वह इस भूखे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए उपलब्ध कराए। लेकिन उसके साथ साथ केन्द्र स्वयं जाकर किसको अनाज देगा, यह व्यवस्था हमारी शासन प्रणाली में नहीं है। इसलिए स्वाभाविक रूप से अनाज का भंडार केन्द्र के पास है तो अनाज उपलब्ध कराना केन्द्र का कर्तव्य है। लेकिन आखिरी व्यक्ति तक पहुँचाने का रास्ता राज्य सरकार के हाथ में होने के कारण वह काम राज्य सरकार का है। मैं किसी एक पार्टी की बात नहीं कर रहा, सभी राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि अनाज उस आदमी तक पहुँचे। मुझे लगता है कि केन्द्र और राज्य सरकारों को मिलकर ऐसी व्यवस्था बनानी पड़ेगी कि अपने आप से जो केन्द्र के पास अनाज है ऐसे व्यक्ति के पास पहुँचे जो भूख के कारण या अन्न के अभाव के कारण मरणासन्न स्थिति में है। मैं कहना चाहता हूँ कि केन्द्र सरकार की तरफ से इस बारे में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। एक सुझाव आया है कि सदन का सत्रावसान होने से पहले किसी प्रकार की चर्चा इस पर हो। सरकार को आपत्ति नहीं है, आप चर्चा का समय तय करिये, उस समय संबंधित मंत्री भी रहेंगे। किसी ने यह भी सुझाव दिया है कि प्रधान मंत्री या कोई मंत्री – मैं प्रधान मंत्री जी को पूछे बिना समय नहीं दे सकता – लेकिन कोई मंत्री राजनीतिक दलों की बैठक बुलाएं, उसमें भी सरकार को कोई आपत्ति नहीं है। विपक्ष की नेत्री ने मुख्य मंत्रियों द्वारा दिये गए सुझावों पर भी गंभीरता से विचार करने के लिए कहा है, उसमें भी आपत्ति नहीं है। इसलिए इसको किसी प्रकार का राजनीतिक रंग न देते हुए मैं सदन को इतना आश्वस्त करना चाहता हूं कि केन्द्र सरकार की ओर से हम पीछे नहीं हटेंगे और राज्य सरकारों के साथ सहयोग करके कोई न कोई रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे।
SHRI SOMNATH CHATTERJEE : Sir, the Central Government is doing cheap imports. That is also creating problems. … (Interruptions) People are buying foodgrains at cheaper rates. … (Interruptions) इस बारे में कुछ कहिये।
MR. SPEAKER: I have a list of 60 notices today. I am calling the Members one by one.
… (Interruptions)
MR. SPEAKER: Please understand the situation. I am having 60 notices today. Shri Ramjilal Suman, please take your seat.
… (Interruptions)
MR. SPEAKER: You are not allowing other Members to speak. What is this?
… (Interruptions)
MR. SPEAKER: Please take your seats.
… (Interruptions)
MR. SPEAKER: I have all the notices with me.
… (Interruptions)
MR. SPEAKER: Shri Kaliappan.
… (Interruptions)