Judgements

Need To Clear The Proposal Of Bihar Government For Setting Up Of More … on 20 March, 2002

Lok Sabha Debates
Need To Clear The Proposal Of Bihar Government For Setting Up Of More … on 20 March, 2002

Title: Need to clear the proposal of Bihar Government for setting up of more power plants to enhance power generation and rural electrification.

श्री राजो सिंह

(बेगूसराय): सभापति जी, विभाजन के बाद पूरे बिहार में एन.टी.पी.सी. का केवल एक पावर स्टेशन कहलगांव में है। विद्युत उपादन की कुल स्थापित क्ष्ैंमता का ६३ प्रतिशत झारखंड में चला गया है। इसलिए यह आवश्यक हो गया है कि शेष बिहार में अतरिक्त विद्युत क्ष्ैंमता स्थापित की जाए और मौजूदा विद्युत उपादन प्रतिष्ठानों की क्ष्ैंमता को बढ़ाया जाये। मुजफ्फरपुर थर्मल पावर प्लांट और बरौनी थर्मल पावर प्लांट के विस्तार की आवश्यकता है। केन्द्रीय बिजली प्राधिकरण मुजफ्फरपुर थर्मल पावर प्लांट तथा निजी क्षेत्र में नबीनगर में एक सुपर थर्मल पावर प्लांट की परियोजना को यदि अमल में लाया जाता है तब जाकर बिहार में १०,००० मेगावाट बिजली के उपादन की क्ष्ैंमता प्राप्त हो सकती है और चौमुखी विकास के रास्ते में आने वाली प्रमुख अड़चनों में से बिजली संबंधी एक प्रमुख अड़चन को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा मौजूदा ट्रांसमिशन एवं वितरण प्रणाली के सुद्ृढ़ीकरण एवं नये ट्रांसमीशन तथा वितरण नेटवर्क स्थापित करने की जरूरत है। इसकी अत्र्येत आवश्यकता विशेष रूप से ग्रामीण विद्युतीकरण क्षेत्र में है।

मैं सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट करना चाहता हूं कि बिहार राज्य में विद्युत की समस्या का निदान शीघ्र कराने तथा इसके अतरिक्त बेगूसराय संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में ग्रामीण विद्युतीकरण केर् ौलए बिहार सरकार ने जो प्रस्ताव केन्द्र सरकार के पास भेजा है उस प्रस्ताव पर शीघ्रातिशीघ्र काम कराने का आग्रह करता हूं।