Lok Sabha Debates
Mr. Speaker Welcomed The Members Elected To The Fifteenth Lok Sabha. on 1 June, 2009
Title : Mr. Speaker welcomed the members elected to the Fifteenth Lok Sabha.
अध्यक्ष महोदय: मैं इस पंद्रहवीं लोक सभा के लिए चुने गए सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत करता हूं। मुझे विश्वास है कि आप सभी इस सभा की उच्च परम्पराओं को बनाए रखने में अध्यक्षपीठ की सहायता करेंगे और इस प्रकार हमारे देश के संसदीय लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत बनाएंगे।
मैं आपके प्रयासों में पूर्ण सफलता की कामना करता हूं।