Title: Need to take steps to make Shahganj sugar mill in Jaunpur district, U.P. viable.
श्री चिन्मयानन्द स्वामी ( जौनपुर ): उत्तर प्रदेश के पूर्वी जनपदों के गन्ना कृषकों की स्थिति दयनीय है। उनके करोड़ों रूपये चीनी मिलों पर बकाया है। चीनी मिलें भुगतान नहीं कर रही हैं। वर्षो से चल रही पुरानी चीनी मिलों की क्षमता में गिरावट आ गई है। जौनपुर जनपद की शाहगंज चीनी मिल ६० वर्ष पहले लगाई गई थी जिसकी मशीनरी कालबाहय और जर्जर हो चुकी है। उसकी क्षमता में आई कमी के कारण किसानों का गन्ना मिल नहीं ले रही है, वह खेतों में सूख रहा है, एकमात्र आय के साधन गन्ने के न बिकने से कृषकों का जीवन जड़ हो गया है। बच्चों की पढ़ाई, बूढ़ों की दवाई, छप्पर की छवाई, खेतों की सिंचाई, बेटी की विदाई, बेटे की सगाई, सब कुछ पैसे के अभाव में नहीं हो पा रहा है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि राष्ट्रीय शर्करा कोष से शाहगंज चीनी मिल को वित्तीय सहायता दिलाये, जिससे वह चीनी मिल चल सके और गन्ना कृषकों के जीवन में आया ठहराव गतिशील हो सके।