Lok Sabha Debates
Need To Provide Computerised Reservation Facility At Jaunpur City … on 22 February, 2001
nt>
Title : Need to provide computerised reservation facility at Jaunpur city railway station in U.P- Laid.
(जौनपुर ): उत्तर रेलवे के जाफराबाद-लखनऊ रेल लाइन पर जौनपुर सिटी स्टेशन पर वहां की जनता काफी समय से कम्प्यूटरीकृत रेलवे आरक्षण की मांग करती आ रही है और कई बार यह विषय सदन में उठा भी है।
उत्तर प्रदेश का यह सबसे बड़ा जनपद है और यहां के अधिकांश निवासी मुम्बई, कोलकता अपनी रोजी रोटी के लिए आते-जाते हैं और उन्हें रेल आरक्षण के लिए वाराणसी और इलाहाबाद जाना पड़ता है।
अत: मैं आपके माध्यम से रेल मंत्री महोदया से अनुरोध करना चाहता हूं कि इसी बजट में जौनपुर सिटी स्टेशन पर कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र की स्थापना करने की व्यवस्था करें।