Lok Sabha Debates
Need To Provide Adequate Funds To Government Of Gujarat For Providing … on 22 February, 2001
Title: Need to provide adequate funds to Government of Gujarat for providing relief to the people affected by earthquake in the State-Laid.
(वाशिम):गुजरात में आये भूकम्प से मरने वाले व्यक्तियों के वास्ते सरकार क्या कदम उठा रही है ? उनके परिवार के बचे हुए व्यक्तियों के रहने के लिए घर बनाने का कार्य कब तक पूरा किया जायेगा। साथ ही साथ इनके बचे परिवारजनों को नौकरी तथा उचित मुआवजा दिलाने का कष्ट किया जाए। इसके लिए राज्य सरकार को आवश्यक आर्थिक सहायता प्रदान की जाये।