Judgements

Need To Sanction Special Economic Assistance For Proper Maintenance … on 4 August, 2003

Lok Sabha Debates
Need To Sanction Special Economic Assistance For Proper Maintenance … on 4 August, 2003

ont>

Title: Need to sanction special economic assistance for proper maintenance of National Highway and restoring communication network in Araria, Bihar.

श्री सुकदेव पासवान(अररिया) : उपाध्यक्षमहोदय, मैं सदन के माध्यम से माननीय संचार मंत्री एवं सड़क परिवहन मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं कि मेरे क्षेत्र में बाढ़ के कारण संचार व्यवस्था पूरी तरह ठप्प पड़ गयी है। सभी सड़कें टूट गयी हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी बाढ़ का पानी बह रहा है। दूर-दराज एवं अंचलों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क नहीं हो रहा है। वैसे ही अररिया बिहार का सबसे पिछड़ा इलाका है।

अत: संचार मंत्री एवं सड़क परिवहन मंत्री जी से आग्रह करता हूं कि अररिया जिला को विशेष आर्थिक सहायता देकर वहां संचार एवं सड़क को सुचारू करने में मदद करें।