ont>
12.46 hrs.
RE : Need to provide CRPF Security to Hind Samachar Group, Jallandhar in view of terrorist threat to them
Title: Need to provide CRPF Security to Hind Samachar Group, Jallandhar in view of terrorist threat to them.
श्री जे.एस.बराड़ (फरीदकोट) : अध्यक्ष महोदय, मैं केवल दो मिनट में अपनी बात समाप्त करूंगा।…( व्यवधान)
MR. SPEAKER: I will appreciate that.
… (Interruptions)
श्री जे.एस.बराड़: महोदय, मैं आपके माध्यम से सरकार के ध्यान में बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा लाना चाहता हूं। प्रैस की आजादी के लिए और देश के खिलाफ लड़ने वाली तथा तोड़ने वाली जो शक्तियां हैं, उनके खिलाफ देश के कुछ ऐसे पत्रकार और एडीटर्स हुए हैं, जिन्होंने अपनी शहादत दी है। उनमें सबसे ज्यादा हिंद समाचार ग्रुप ऑफ न्यूज़पेपर, जो जालंधर में है, उनके एडीटर लाला जगत नारायण और उनके सुपुत्र रमेश चन्द्र जी ने शहादत दी। उनके ७० आदमी, जिनमें हॉकर्स और पत्रकार शामिल थे, उन्होंने वहां शहादत दी। उन्हें १९८१ से लेकर १९९१ तक सीआरपीएफ का कवर मिलता था।
मैं आपके माध्यम से सरकार से कहना चाहूंगा कि हिन्द समाचार ग्रुप ऑफ न्यूज़पेपर की इतनी बड़ी देश के लिए शहादत और कुर्बानियों के बाद उनका सीआरपीएफ कवर वापस ले लिया गया है। मैं सरकार से यह गुजारिश करूंगा कि उन्होंने सौ से ज्यादा ट्रक जम्मू-कश्मीर के पीड़ित लोगों के लिए भेजे हैं। लश्करे-तोएबा का जो सबसे बड़ा थ्रेट है, उनके एडीटर श्री विजय कुमार, उनके बेटे और भतीजे, सभी पर है। मैं होम मनिस्टर से अपील करूंगा कि जो सीआरपीएफ का कवर है, वह हिंद समाचार ग्रुप ऑफ न्यूज़पेपर को दोबारा दिया जाए।…( व्यवधान)
SHRI PAWAN KUMAR BANSAL (CHANDIGARH): Sir, the whole House should associate with this matter. This is a matter of concern and I am sure she would agree with this.… (Interruptions)
MR. SPEAKER: The Minister has taken note of it.
… (Interruptions)
श्री जे.एस.बराड़: बहन सुषमा जी इस बात को जानती हैं, मैं उनसे विनती करूंगा कि वे इस पर कुछ टिप्पणी जरूर करें।…( व्यवधान)उनकी जिन्दगी और मौत का सवाल है।…( व्यवधान)महोदय, आप अगर इजाजत दें तो मंत्री जी इसके ऊपर कुछ टिप्पणी दें।…( व्यवधान)
अध्यक्ष महोदय : मंत्री जी जब चाहें, तब बोल सकती हैं।
…( व्यवधान)श्री जे.एस.बराड़: आप इस पर टिप्पणी जरूर करें।…( व्यवधान)नार्दर्न इंडिया, जे एंड के, यू.पी., दिल्ली, उत्तरांचल, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, एबीसी ग्रुप ने कहा है कि सारे देश में हिंद समाचार ग्रुप ऑफ न्यूज़पेपर की सबसे ज्यादा बिक्री है। …( व्यवधान)
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री (श्रीमती सुषमा स्वराज) : मैं आपकी बात से गृह मंत्री जी को अवगत कराऊंगी। वैसे यहां के हर विषय वहां पहुंचते हैं, चूंकि आपने इतनी शिद्दत से यह मामला यहां उठाया है, मैं गृह मंत्री जी को इससे अवगत कराऊंगी।
—————————–