an>
Title : Need to provide better Railway passenger services and amenities in Palanpur, Bansakantha Parliamentary Constituency, Gujarat.
श्री हरिसिंह चावड़ा (बनासकांठा) : महोदय, मेरे संसदीय क्षेत्र बनासकाठा के मुख्यालय पालनपुर में रेलवे की सुविधाओं एवं रेल सेवाओं की काफी मांग है एवं मांग के अनुरूप रेल यात्रियों को सुविधा नहीं मिल रही है। अहमदाबाद से पालनपुर के बीच ई.एम.यू. रेल सेवा को तत्काल शुरु करवाना चाहिए। पालनपुर से मुम्बई के बीच बढ़ती मांग को पूरा करने हेतु पालनपुर एवं मुम्बई के बीच सीधी रेल सेवा शुरु की जाए। पालनपुर को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाने के कार्य को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है परन्तु अभी तक उक्त कार्य भी नहीं हुआ है। पालनपुर रेलवे स्टेशन के पास जो उपरिपुल है, उसको ऊंचा करने का प्रस्ताव है जो अभी तक नहीं किया गया है। यह कार्य भी अभी तक लंबित है। इस कार्य को भी लोकहित में किया जाए।
सदन के माध्यम से सरकार से अनुरोध है कि उपरोक्त कार्यों को कराने हेतु शीघ्र निर्देश दिये जाएं।