Judgements

Alleged Rigging By Congress In The Lok Sabha Election, 1999 In The … on 28 August, 2001

Lok Sabha Debates
Alleged Rigging By Congress In The Lok Sabha Election, 1999 In The … on 28 August, 2001

Title: Alleged rigging by Congress in the Lok Sabha election, 1999 in the state of Rajasthan.

श्री रघुवीर सिंह कौशल

(कोटा) : अध्यक्ष महोदय, कांग्रेस ने तहलका कांड के विरोध में ६ करोड़ हस्ताक्षर राष्ट्रपति जी के पास भेजे हैं। १९९९ में कांग्रेस को राजस्थान में ७५ लाख वोट मिले थे और ७१ लाख हस्ताक्षर बताए गए हैं। हमने सारे इलाके में घूमकर लोगों से पूछा, तो पता लगा कि ये एक भी जगह हस्ताक्षर कराने के लिए नहीं गए हैं। ७५ लाख वोटरों में से ७१ लाख वोटर्स के हस्ताक्षर कराकर देश के सर्वोच्च व्यक्ति के पास भेजे गए हैं, यह धोखाधड़ी है। …( व्यवधान)

MR. SPEAKER: Prof. Rasa Singh Rawat, you are not allowing your own Member to speak.

 

… (Interruptions)

 

श्री रघुवीर सिंह कौशल

: महोदय, देश के सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी है। वहां अर्जुन सिंह जी पधारे थे और पारदर्शिता की बात कह रहे थे। पारदर्शिता इसमें है कि हस्ताक्षर की जांच करा ली जाए, तो यह कांड बिहार के चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला होगा । इस प्रकार राष्ट्रपति जो सर्वोच्च पद पर बैठे हैं, उनके साथ धोखाधड़ी हुई हैं। …( व्यवधान)