Demand To Allocate More Power Supply From The National Grid To … on 24 November, 2000

0
34
Lok Sabha Debates
Demand To Allocate More Power Supply From The National Grid To … on 24 November, 2000

Title:Demand to allocate more power supply from the National Grid to Maharashtra state.

श्री उत्तमराव ढिकले (नासिक) : अध्यक्ष महोदय, मैं महाराष्ट्र की बिजली की समस्या के बारे में बोलना चाहता हूं।…( व्यवधान)

MR. SPEAKER: Shri Ramjilal Suman, you have given a notice and you have not yet spoken, but your leader has already spoken.

… (Interruptions)

MR. SPEAKER: This will not go on record. Only what Shri Dhikale says, will go on record.

(Interruptions)*

श्री उत्तमराव ढिकले : महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से किसानों को बिजली नहीं मिल रही है।…( व्यवधान) महाराष्ट्र राज्य को जितनी बिजली चाहिए उतनी बिजली उसके पास नहीं है। इसलिए महाराष्ट्र में लोड शैडिंग की गई है।…( व्यवधान)

MR. SPEAKER; Is this the way to raise matters during Zero Hour?…

… (Interruptions)

__________________________________________________________________

*Not Recorded

 

 

MR. SPEAKER: Shri Ramjilal Suman, please try to understand. You have given a notice and your leader has spoken on the same subject. You can also associate yourself with him. What is this?

… (Interruptions)

MR. SPEAKER: Nothing will go on record except what Shri Dhikale says.

(Interruptions)*

श्री उत्तमराव ढिकले : लोड शैडिंग दो-दो, तीन-तीन घंटे नहीं बल्कि दो-दो, तीन-तीन दिन तक चल रही है।…( व्यवधान) बिजली के मामले में महाराष्ट्र के सब किसान परेशान हैं। उनमें बहुत असंतोष फैला हुआ है।…( व्यवधान) इसके साथ ही महाराष्ट्र में कई इलाकों में बारिश न होने के कारण सूखा पड़ा हुआ है। इसलिए भी किसान परेशान हैं।…( व्यवधान) सारे बांध खाली पड़े हुए हैं। पीने के पानी की समस्या है।…( व्यवधान) खेतों के लिए पानी नहीं है। इस तरह हमारे सामने दो समस्याएं खड़ी हो गई हैं – एक तरफ पानी की समस्या है और दूसरी तरफ बिजली भी नहीं है। किसान क्या करेंगे। कई जगह रास्ता रोको आन्दोलन चल रहा है।…( व्यवधान) मैं केन्द्र शासन से अनुरोध करूंगा कि राष्ट्रीय ग्रिड से महाराष्ट्र को जो १७०० मेगावाट बिजली मिलनी चाहिए, उतनी नहीं मिल पा रही है, केवल १४०० मेगावाट मिल रही है। महाराष्ट्र का उरण प्रोजैक्ट, जिसकी बिजली उत्पादन की क्षमता ९०० मेगावाट है, उसमें से ४०० मेगावाट बिजली महाराष्ट्र को मिलनी चाहिए।…( व्यवधान)

+ÉvªÉFÉ àÉcÉänªÉ : अब आप समाप्त करें।

…( व्यवधान)

श्री उत्तमराव ढिकले : इसलिए मैं केन्द्र सरकार से मांग करूंगा कि महाराष्ट्र के किसानों को बिजली दी जाए।…( व्यवधान) वहां रास्ता जाम चल रहा है, वहां अब भी बिजली उपलब्ध नहीं हो रही है। …( व्यवधान)

MR. SPEAKER: Please understand that this is a State matter. How can you compel the Government to respond?

… (Interruptions)

————————————————————————————————-

*Not Recorded.

१३.३९ बजे

( <ºÉ ºÉàÉªÉ gÉÉÒ iÉÚ{ÉEÉxÉÉÒ ºÉ®ÉäVÉ iÉlÉÉ BÉÖEU +ÉxªÉ àÉÉxÉxÉÉÒªÉ ºÉnºªÉ +ÉÉA +ÉÉè® ºÉ£ÉÉ {É]ãÉ BÉEä ÉÊxÉBÉE] {ÉE¶ÉÇ {É®

Jɽä cÉä MÉA*)

…( व्यवधान)

MR. SPEAKER: Your leader has raised the matter. Are you not allowing other Members to raise their matters? Please understand it.

… (Interruptions)

अध्यक्ष महोदय : आप बैठ जाइये। अब आप समाप्त करिये।

श्री उत्तमराव ढिकले : इसलिए केन्द्रीय शासन से मैं अनुरोध करूंगा कि जो राष्ट्रीय ग्रिड से महाराष्ट्र को १७०० मैगावाट बिजली मिलनी चाहिए, उतनी नहीं मिलती है। …( व्यवधान) केवल १४०० मैगावाट बिजली महाराष्ट्र को मिलती है, जिससे ३०० मैगावाट और बिजली मिलनी चाहिए। …( व्यवधान)

महाराष्ट्र बिजली के लिए जो उरन प्रकल्प है, उस उरन प्रकल्प के लिए जो ९०० मैगावाट बिजली पैदा करने की क्षमता है, लेकिन वायु (गैस) न मिलने से वहां उरन प्रकल्प से ४०० मैगावाद बिजली नहीं मिल रही है। …(व्यवधान)

MR. SPEAKER: Nothing will go on record except what Shri Uttamrao Dhikale is saying.

(Interruptions)*

श्री उत्तमराव ढिकले : बिजली के लिए वहां ऐसा करने से और अतरिक्त बिजली देने से महाराष्ट्र को राहत मिलेगी और महाराष्ट्र में जो बिजली निर्माण करने की क्षमता है, …( व्यवधान) जो वालूज, सिन्नर सिनार, महा, राजनांदगांव, चिंचोली, बाआ में भी प्रकल्प शुरू करने के लिए काम करना चाहिए ताकि जनता को राहत मिल सके।…( व्यवधान) मुझे दुख है कि जब हम बोलते हैं तो सभी लोग खड़े होते हैं, हमेशा यही होता है। …( व्यवधान)

अध्यक्ष महोदय : मि. ढिकले, आप समाप्त करिए, प्लीज।

श्री उत्तमराव ढिकले : मैं महाराष्ट्र के लिए केन्द्रीय शासन से मांग करूंगा कि महाराष्ट्र शासन की मदद करे और बिजली महाराष्ट्र शासन को देने का प्रयास करे। धन्यवाद। …( व्यवधान)

MR. SPEAKER: What is this?

श्री मुलायम सिंह यादव :गृह मंत्री जी को यहां बुलाइये।…( व्यवधान)

MR. SPEAKER: The House stands adjourned to meet at 2.40 p.m.

13.42 hours

The Lok Sabha then adjourned for Lunch till forty minutes

past Fourteen of the Clock.

_________

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here