Judgements

Demand To Provide Adequate Compensation To The Farmers Whose Lands … on 19 August, 2010

Lok Sabha Debates
Demand To Provide Adequate Compensation To The Farmers Whose Lands … on 19 August, 2010


an>

Title: Demand to provide adequate compensation to the farmers whose lands are acquired by the State Government of Uttar Pradesh.

श्री जगदम्बिका पाल (डुमरियागंज): महोदय, सबसे पहले तो मैं आपका आभारी हूं कि आपने दारा सिंह चौहान जी को, रामकिशुन जी और अन्य सदस्यों को समय दिया और इसलिए मुझे भी अवसर मिल गया। इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं। मैं एक अत्यंत लोक महत्व के प्रश्न की तरफ आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं। आज देश के80 फीसदी गावों में किसान रहते हैं। अगर आज भी गांव के किसानों की हालत नहीं सुधरेगी तो निश्चित तौर से देश की हालत नहीं सुधरेगी। इस पर हम रोज चिंता करते हैं और रोज चर्चा करते हैं कि उत्तर प्रदेश हो या देश को स्वावलंबी बनाना है तो गांव के मुस्तकबिल को, गांव की अर्थव्यवस्था को, गांव के लोगों को या लोगों के भाग्य को और वहां विकास करना है। किसानों के समक्ष लगातार ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो रही हैं कि किसानों की आबादी निरन्तर बढ़ रही है और जनसंख्या बढ़ने के कारण खेती योग्य भूमि लगातार कम होती चली जा रही है। इसके तमाम दूरगामी परिणाम होंगे, चाहे वह खाद्यान्न की समस्या हो, चाहे लोगों के समक्ष और दिक्कते हों।

21.00 hrs

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में किसानों की उपजाऊ जमीन के अधिग्रहण के सवाल पर जिस तरीके से प्रदर्शन हुआ, जिसमें चार किसानों की हत्या हुई। राज्य सरकार ने प्रयास किया कि हम उसमें समझौता कर रहे हैं। उन्होंने मुआवजा बढ़ाने की घोषणा की कि हम 570 प्रति स्कवेयर मीटर दे रहे हैं। लेकिन जो समझौता किया गया, उसे वहां के किसान नहीं मान रहे हैं। इसलिए फिर से कोई अप्रिय घटना हो सकती है।यह सम्मानित सदन चल रहा है। यह बात केवल आगरा और अलीगढ़ तक ही नहीं है। यह आगरा, अलीगढ़ के अलावा वाराणसी के चंदौली, लखनऊ में किसान यूनियन के लोग धरने पर बैठे हैं। मथुरा, मेरठ, गाजीपुर और तमाम उत्तर प्रदेश में जमीन के अधिग्रहण को लेकर असंतोष और आंदोलन चल रहे हैं।…( व्यवधान) स्थिति इतनी विस्फोटक है कि चौधरी बिजेन्द्र सिंह जी, पूर्व सांसद, अलीगढ़ के टप्पल में किसानों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं।…( व्यवधान)

MR. CHAIRMAN: Please conclude. Please wind up.

… (Interruptions)

श्री जगदम्बिका पाल : महोदय, मैं एक मिनट में समाप्त कर दूंगा।

          महोदय, मैंने इन्हें डिस्टर्ब नहीं किया था। आपने केन्द्र सरकार पर इतना आरोप लगा दिया, लेकिन हम तो कोई आरोप भी नहीं लगा रहे हैं। मैं हकीकत कह रहा हूं, सुन लीजिए, धैर्य रखिए।…( व्यवधान)

          महोदय, आज उस आंदोलन का नेतृत्व चौधरी बिजेन्द्र सिंह कर रहे हैं…( व्यवधान)

MR. CHAIRMAN: Tell me what you want.

… (Interruptions)

श्री जगदम्बिका पाल : महोदय, वहां फिर से आंदोलन चल रहा है। चौधरी बिजेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद वहां धरने पर बैठे हैं। केन्द्र सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों को जो मुआवजा दिया जा रहा है, वहीं अलीगढ़ के टप्पल के किसानों को मुआवजा दिया जाए, अन्यथा फिर से अप्रिय घटना हो सकती है या घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है और किसानों की जान जा सकती है।…( व्यवधान)

MR. CHAIRMAN: The House stands adjourned to meet tomorrow, the 20th August, 2010 at 11.00 a.m.

21.02 hrs The Lok Sabha then adjourned till Eleven of the Clock

on Friday, August 20, 2010/Sravana 29, 1932 (Saka).