Judgements

Demand To Provide Employment To The Affected Persons Whose Lands Were … on 8 August, 2001

Lok Sabha Debates
Demand To Provide Employment To The Affected Persons Whose Lands Were … on 8 August, 2001

Title: Demand to provide employment to the affected persons whose lands were acquired for the setting up of the petroleum bottling plant at Giddha village in Bhojpur district, Bihar.

श्री राम प्रसाद सिंह

(आरा):माननीय उपाध्यक्ष महोदय, मैं आपके माध्यम से भारत सरकार के पैट्रोलियम मंत्री का ध्यान अपने निर्वाचन क्षेत्र ग्राम गिद्धा जिला भोजपुर में हिन्दुस्तान पैट्रोलियम

इन्डियन ऑय़ल और भारत पट्रौलियम के द्वारा स्थापित बॉटलिंग प्लांट की ओर दिलाना चाहता हूं जहां गैस स्टोर की जाती है और डिस्टि्रब्यूशन किया जाता है। इस संस्थान की स्थापना के पहले गिद्धा गांव के लोगों ने काफी सहयोग दिया और सैकड़ों एकड़ भूमि इस प्लांट के लिए उन्होंने दी। उस वक्त डिपार्टमेंट की ओर से कहा गया था कि जो लोग जमीन देंगे, उन्हें नौकरी मिलेगी लेकिन खेद है कि प्लांट तो अच्छी तरह से चल रहा है लेकिन जब लोग नौकरी के लिए मांग करते हैं तो उनको दिया हुआ वचन नहीं निभाया जाता है बल्कि उन पर केस किया जाता है। इसलिए मैं पैट्रोलियम मंत्री महोदय और संसदीय कार्य मंत्री जी जो यहां बैठे हैं, उनसे मांग करता हूं कि जो जमीनदाता किसान हैं, एक-दो बीघा के गरीब किसान हैं, सैकड़ों एकड़ भूमि उन्होंने दे दी है, आज वह भुखमरी के कगार पर हैं, आंदोलित हैं। इसलिए मैं मांग करता हूं कि भारत सरकार भारत पैट्रोलियम, इन्डियन ऑय़ल और हिन्दुस्तान पैट्रोलियम को निर्देश दे कि अपने वचन के अनुसार उन्हें नियोजित करें। इतना ही नहीं, बाहर से लाकर लोगों की बहाली वहां करते हैं और जो लोग अपनी जमीन दिए हैं, उनको नौकरी नहीं दी जाती है। इसलिए मैं चाहता हूं कि पैट्रोलियम मंत्री उन लोगों को इंप्लॉयमेंट दें। …( व्यवधान )